पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस (Canara HSBC OBC Life Insurance) में से 23 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. एचएसबीसी इंश्योरेंस बैंक से यह हिस्सेदारी खरीदेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 23 फीसदी हिस्सा बढ़ाने के बाद HSBC Insurance की कंपनी में हिस्सेदारी 49 फीसदी हो जाएगी.

क्यों हो रहा है ये सौदा

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने के बाद Canara HSBC OBC Life Insurance कंपनी में पीएनबी के लिए हिस्सेदारी बेचना जरूरी था. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के नियमों के मुताबिक किसी भी कॉमर्शियल बैंक को एक ही समय में दो लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में 10 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी नहीं रखनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

23 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा बैंक

बैंको के मर्जर के बाद पीएनबी की 2 इंश्योरेंस कंपनियों PNB मेटलाइफ इंश्योरेंस (30% हिस्सेदारी) और केनरा HSBC ओबीसी लाइफ (23% हिस्सेदारी) थी. इसलिए IRDAI के नियमों के मुताबिक बैंक को इनमें अपनी हिस्सेदारी घटाना जरूरी था.

केनरा HSBC OBC लाइफ  में केनरा बैंक की 51% और HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स की 26% अभी हिस्सेदारी है और PNB का 23%  हिस्सा खरीदने के बाद HSBC इंश्योरेंस का कंपनी में 49% हिस्सा होगा.