Home Loan: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) अपने ‘उन्नति’(Unnati) लोन पोर्टफोलियो में सुधार कर रही है. इस पहल के तहत किफायती हाउसिंग सेगमेंट में उन ग्राहकों पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा, जिन्हें 9-12 लाख रुपये के लोन की जरूरत है. पीएनबी हाउसिंग ने Unnati के तहत एक स्मॉल वर्टिकल बनाया है, जो मौजूदा 18-19 लाख रुपये के किफायती होम लोन (Home Loan) से अलग होगा.

9 से 12 लाख रुपये तक ले सकेंगे लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरदयाल प्रसाद ने कहा, हम एक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. हमने जून तिमाही में पहले ही 10 और शाखाएं खोली हैं. Unnati पर नीति पूरी तरह से बदली हुई है. इसमें पूरी तरह अलग तरीके से बिजनेस होगा. लोन की राशि 9-12 लाख रुपये होगी, जो आज लगभग 18-19 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि मार्च, 2022 में 20 शाखाएं खोली गई हैं और आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. PNB Housing इससे पहले इस लोन ब्रैकेट में नहीं था और उसके कुछ प्रतिस्पर्धी एचएफसी (HFCs) इस तरह के लोन देते थे.

1400 जिलों में देगी लोन

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) द्वारा प्रवर्तित होम फाइनेंस कंपनी (HFC) ने लगभग 140 जिलों की पहचान की है, जहां वह उन्नति के तहत उत्पादों की पेशकश करेगी. प्रसाद ने कहा, हम लगभग 10-12 राज्यों में प्रवेश करने जा रहे हैं. चाहे वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना हो. इन राज्यों में हमारी शाखाएं होंगी. कंपनी ने एक नया अधिकारी नियुक्त किया है, जो खासतौर से अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट का काम देखेंगे.

जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने उन्नति पोर्टफोलियो के तहत 140-142 करोड़ रुपये का वितरण किया और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 जून, 2022 तक 3,047 करोड़ रुपये थी.