PM Bhartiya Janaushadhi Pariyojana: प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषिधि परियोजना (PMBJP) के तहत फार्माक्यूटिकल्स और मेडिकल ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) ने पहली बार 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. कमाई का आंकड़ा मई महीने का है. देशभर में 8,735 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषिधि केंद्र हैं, जिसके तहत 739 जिलों में कम दाम में दवाईंयां मिलती है. 

1,265 केंद्र और खोलेगी सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, सरकार का लक्ष्य है कि साल 2024 तक देशभर में 8,735 से बढ़कर 10,000 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषिधि केंद्र खोले जाएं. इससे जगह-जगह कम दाम में लोगों तक दवाईंयां पहुंचेंगी.

PMBI करती है इन स्टोर्स को ऑपरेट

आंकड़ो के मुताबिक, बीते 5 सालों के अंदर सरकार की इस परियोजना 15,000 करोड़ से ज्यादा जनरल पब्लिक शामिल हो चुकी है. बता दें फार्माक्यूटिकल्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत इन फार्माक्यूटिकल्स और मेडिकल ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) इन स्टोर्स को ऑपरेट करते हैं. 

100 करोड़ का किया आंकड़ा पार

सरकार की एक स्टेटमेंट के मुताबिक, 'बीते 8 सालों के अंदर जब इस परियोजना की साल 2014-2015 में 8 करोड़ के टर्नओवर के साथ शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अबतक मई महीने में सरकार ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें