Pizza Hut ties With HUL: पिज्जा हट अब के कस्टमर्स को अब क्वालिटी वॉल (Kwality Wall's) की आइसक्रीम का भी लुत्फ मिलेगा. क्विक सर्विस रेस्टूरेंट (QSR) Pizza Hut ने बुधवार को बताया कि उसने अपने मेन्यू में क्वालिटी वॉल (Kwality Wall's) की आइसक्रीम को जोड़ने के लिए हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever) के साथ साझेदारी किया है. 

Pizza Hut को मिलेंगे ज्यादा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कंपनी ने बताया है कि इस पार्टनरशिप से पिज्जा हट को अपने सामान्य ऑर्डर की संख्या में 10 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है, जो कि Kwality Wall's आइसक्रीम की वजह से होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Pizza Hut पहला पिज्जा स्टोर होगा जो आइसक्रीम भी देता हो

इस पार्टनरशिप के साथ ही PIzza Hut पहली पिज्जा QSR चेन बन गई है, जो अपने स्वामित्व वाले और एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर आइसक्रीम और डेसर्ट ऑफर करती हो. पिज्जा हट और हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever) की पैरेंट कंपनी एंग्लो-डच एफएमसीजी मेजर यूनीलीवर (Anglo-Dutch FMCG major Unilever) कि इंटरनेशनल मार्केट में 25 से अधिक ऐसी ग्लोबल पार्टनरशिप है.

पिज़्ज़ा हट इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नेहा ने कहा, "हम हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ पार्टनरशिप में आकर बेहद खुश हैं और अपने कस्टमर्स को एक ही जगह पर पिज्जा और डेसर्ट की सर्विस देने को लेकर तत्पर हैं."

अमेरिकी क्विक सर्विस रेस्टूरेंट (QSR) Pizza Hut के भारत में लगभग 500 स्टोर हैं

 

पिज्जा हट (Pizza Hut) ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर भी इसे लेकर काफी सारे पोस्ट किए हैं. पिज्जा हट के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अब आपको क्वालिटी वॉल (Kwality Wall's) के प्रोडक्ट दिखेंगे.