• होम
  • तस्वीरें
  • सब्जियों का दाम आसमान पर, टमाटर 80 तो शिमला मिर्च 100 रुपये किलो के पार

सब्जियों का दाम आसमान पर, टमाटर 80 तो शिमला मिर्च 100 रुपये किलो के पार

सब्जियों के दाम (Vegetable Prices) इन दिनों आसमान छू रहे हैं. सब्जियां इतनी महंगी हो गई हैं कि आम आदमी के बजट से बाहर चली गई हैं.
Updated on: September 13, 2020, 10.23 AM IST
1/8

सब्जी पर महंगाई

रसोई की बेसिक चीज माने जाने वाले आलू, टमाटर और प्याज के दामों में आगे बढ़ने की होड़ सी मची हुई है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में (Delhi-NCR) इन दिनों आलू-प्याज 40 रुपये किलो और टमाटर 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. (Photo-Zeebiz)

2/8

टमाटर की कीमतों में उछाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर का खुदरा दाम (Tomato price) 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है. सब्जी कारोबारियों के मुताबिक, टमाटर की सप्लाई कम होने से दाम लगातार चढ़ रहे हैं. (Photo-Reuters)

3/8

80 रुपये किलो टमाटर

दिल्ली में क्वाविटी और इलाकों के हिसाब से टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है. शनिवार को पूर्वी दिल्ली की शाहदरा मंडी के आसपास टमाटर 60 रुपये और कृष्णा नगर में 80 रुपये किलो बिक रहा था.   

4/8

महंगी हुई सब्जी

मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर टमाटर 78 रुपये किलो बिक रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी ग्रोफर्स टमाटर 74 से 75 रुपये किलो और बिग बास्केट 60 रुपये किलो बेच रही है.

5/8

थोक मंडी में भी तेजी

एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर (Azadpur-APMC)) में टमाटर का दाम 40 से 60 रुपये किलो चल रहा है. आजादपुर मंडी के पीपीए टोमैटो एसोसिशन के अशोक कौशिक ने कहा कि कम सप्लाई की खबरों से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं. कौशिक ने बताया कि बारिश के चलते फसल को हुए नुकसान की वजह से नई फसल की आवक पर असर पड़ा है.

6/8

सब्जी की पैदावार पर असर

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में इस बार टमाटर की पैदावार पर असर पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में टमाटर का सालाना उत्पादन 1.97 करोड़ टन और खपत 1.51 करोड़ टन की है. (Photo-Zeebiz)

7/8

हरी सब्जी भी महंगी

आलू, प्याज और टमाटर के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. बाजार में इस समय लौकी को छोड़कर कोई भी सब्जी 60 रुपये किलो से नीचे नहीं बिक रही है. लौकी के दाम 40 रुपये किलो हैं. शिमला मिर्च और टिण्डा 100 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं. मटर 200 से 250 रुपये किलो और फूलगोभी 150 रुपये किलो के आसपास बिक रही है. 

8/8

अभी और बढ़ेंगे दाम

कृष्णा नगर मंडी में एक सब्जी कारोबारी ने बताया कि अगर एक बारिश और हो गई तो सब्जी और महंगी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि टमाटर के साथ आलू और प्याज के दाम भी अभी और ऊपर जाएंगे. (Photo-Zeebiz)