• होम
  • तस्वीरें
  • बंपर Dividends के ऐलान से निवेशकों की चांदी,4500% के साथ टॉप पर रही ये कंपनी

बंपर Dividends के ऐलान से निवेशकों की चांदी,4500% के साथ टॉप पर रही ये कंपनी

 वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के कई कंपनियों ने नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कई बड़ी कंपनियों ने बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए डिविडेंड ऐलान करने वाली टॉप कंपनियां.
Updated on: April 27, 2024, 08.54 PM IST
1/6

इस कंपनी ने किया 4500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के कई कंपनियों ने नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कई बड़ी कंपनियों ने बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें सबसे अधिक LTIMindtree ltd निवेशकों को 4500% डिविडेंड देगी. कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया.

2/6

मारुति सुजुकी ने किया 2500% डिविडेंड का ऐलान

ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने 5 रुपए की फेस वैल्यु पर 2500 फीसदी यानी प्रति शेयर 125 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.

3/6

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने किया 2400फीसदी डिविडेंड का ऐलान

FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2400 फीसदी यानी प्रति शेयर 24 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया.

4/6

इस कंपनी ने किया 1500% डिविडेंड का ऐलान

प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक . कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेल वैल्यू पर 22 रुपये (1100%) प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये यानी 400% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. निवेशकों को एक शेयर पर कुल 30 रुपये यानी 1500% का फायदा होगा.

5/6

HCL Tech ने 900% डिविडेंड का ऐलान

टेक कंपनी की बात करें तो HCL Tech ने दो रुपए प्रति शेयर पर 18 रुपए प्रति शेयर (900%) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. इसकी रिकॉर्ड डेट 07 मई 2024 तय की गई है. इसके अलावा टेक महिंद्रा ने पांच रुपए प्रति शेयर की फेसवैल्यू पर 28 रुपए प्रति की फेस वैल्यु पर 28 रुपए प्रति शेयर (560%) के डिविडेंड का ऐलान किया है.   

6/6

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट ने 775% फाइनल डिविडेंड का ऐलान

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने 775% फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.  कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू पर 7.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी.