• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई के मामले में अक्षय कुमार हैं 'खिलाड़ी', Forbes लिस्ट के टॉप 10 में इकलौते बॉलीवुड एक्टर

कमाई के मामले में अक्षय कुमार हैं 'खिलाड़ी', Forbes लिस्ट के टॉप 10 में इकलौते बॉलीवुड एक्टर

न ही शाहरुख, न ही सलमान और न ही आमिर खान बल्कि अक्षय कुमार दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स (Highest Paid Actors) में से एक हैं. Forbes की हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट में अक्षय कुमार को छोड़कर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर का नाम नहीं है. अक्षय कुमार इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. Forbes की मानें तो June 2019 से लेकर June 2020 के बीच अक्षय की कमाई लगभग 362.78 करोड़ रही. 
Updated on: August 13, 2020, 03.44 PM IST
1/11

लिस्ट में छठे स्थान पर अक्षय

अक्षय बॉलीवुड के इकलौते ऐसे सितारे हैं जो साल में कई फिल्में शूट करते हैं. बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी फिल्में करोड़ों का मुनाफ़ा कमाती हैं. अक्षय फिलहाल अपनी अगली फिल्म Bell Bottom की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड रवाना हो चुके हैं. अक्षय की जून 2019-जून 2020 तक की कमाई 4.85 करोड़ डॉलर (करीब 362.78 करोड़ रुपए) रही. अक्षय इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. पिछले साल वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे.

2/11

नंबर 1 पर रहे हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन

हॉलीवुड (Hollywood) के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) लगातार दूसरे साल भी हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में नंबर 1 पोजीशन पर हैं. रेसलर‘द रॉक’ के नाम से मशहूर अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. साल 2019 में उनकी कमाई 8.94 करोड़ डॉलर थी. वहीं, जून 2019-जून 2020 में उनकी कमाई 8.75 करोड़ डॉलर रही है.

3/11

कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

लिस्ट के मुताबिक, रयान रेनॉल्ड्स दूसरे, मार्क वालबर्ग तीसरे, बेन एफलेक चौथे, विन डीजल पांचवें, बॉलीवुड से अक्षय कुमार छठे, लिन मैनुएल मिरांडा 7वें नंबर पर रहे. वहीं, 4.45 करोड़ डॉलर के साथ विल स्मिथ आठवें, एडम सैंडलर नौवें और  मार्शल आर्ट स्टार जैकी चेन 2020 की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में 10वें पायदान पर जा पहुंचे हैं.

4/11

रयान रेनॉल्ड्स

फोर्ब्स की लिस्ट में रयान रेनॉल्ड्स 71.5 मिलियन डॉलर कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

5/11

मार्क वालबर्ग

फोर्ब्स की लिस्ट में मार्क वालबर्ग 58 मिलियन डॉलर कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

6/11

बेन एफलेक

फोर्ब्स की लिस्ट में बेन एफलेक 55 मिलियन डॉलर कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे.

7/11

विन डीजल

फोर्ब्स की लिस्ट में विन डीजल 54 मिलियन डॉलर कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

8/11

लिन मैनुएल मिरांडा

फोर्ब्स की लिस्ट में लिन मैनुएल मिरांडा 45.5 मिलियन डॉलर कमाई के साथ सातवें स्थान पर रहे.

9/11

विल स्मिथ

फोर्ब्स की लिस्ट में विल स्मिथ 44.5 मिलियन डॉलर कमाई के साथ आठवें स्थान पर रहे.

10/11

एडम सैंडलर

फोर्ब्स की लिस्ट में एडम सैंडलर 41 मिलियन डॉलर कमाई के साथ नौवें स्थान पर रहे.

11/11

जैकी चेन

फोर्ब्स की लिस्ट में जैकी चेन 40 मिलियन डॉलर कमाई के साथ 10वें स्थान पर रहे.