• होम
  • तस्वीरें
  • कार में बैठे-बैठे उठाएं मूवी का मजा, मल्टीप्लेक्स चला Drive in Cinema की ओर

कार में बैठे-बैठे उठाएं मूवी का मजा, मल्टीप्लेक्स चला Drive in Cinema की ओर

अनलॉक-4.0 (Unlock-4.0) की तैयारी शुरू हो चुकी है लेकिन सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुलने की अभी भी कोई संभावना नहीं है. ऐसे में सिनेमा और मल्टीप्लेक्स मालिक अब कोई और रास्ता खोज रहे हैं. इस समय 'ड्राइव इन सिनेमा' (Drive In Cinema) सबसे बड़ा ऑप्शन निकलकर सामने आ रहा है. (Photo-Zeebiz)
Written By: zeebiz
Updated on: August 25, 2020, 05.23 PM IST
1/7

कोरोना काल में ड्राइव इन सिनेमा

Drive In Cinema यानी अपनी गाड़ी पार्क कीजिए और गाड़ी में बैठे-बैठे ही बड़ी स्क्रीन पर फिल्म का लुत्फ उठाएं. एंटरटेनमेंट का यह कांसेप्ट विदेशों खासकर खाड़ी देशों में काफी पॉपुलर हो रहा है. (Photo- Reuters)

2/7

सिनेमा का नया अवतार ड्राइव इन सिनेमा

फिल्म देखने का यह तरीका तो पहले से मौजूद है, लेकिन ऐसे समय में जब लोग एकदूसर के नजदीक जाने या बैठने से डर रहे हैं तो अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का रोमांच बढ़ जाता है. (Photo- Reuters)

3/7

कार में बैठकर सिनेमा का मजा

लॉकडाउन में जब थोड़ी ढील मिली थी तो बेंगलुरु के एक स्टार्ट-अप ने शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रोजेक्टर पर लोगों को फिल्में दिखाई थीं. इस कांसेप्ट में लोग अपनी कार में या कार के सामने ही कुर्सियां लगाकार स्नैक्स का लुत्फ लेते हुए मूवी देख सकते हैं. (Photo- Reuters)

4/7

ड्राइव इन सिनेमा मल्टीप्लेक्स सिनेमा

अभी तक ड्राइव इन सिनेमा एक पिकनिक ऑप्शन था. लोग पुरानी हिट फिल्में देखने के लिए इसे अपना रहे थे. लेकिन अब इस पिकनिक ऑप्शन को कुछ मल्टीप्लेक्स मालिक एक बिजनेस ऑप्शन मान रहे हैं. (Photo- Reuters)

5/7

ड्राइव इन सिनेमा की तैयारी

जानकारों की मानें तो पीवीआर सिनेमा (PVR cinema), INOX leisure, कार्निवल सिनेमा (Carnival Cinemas) जैसी कई कंपनियां आने वाले दौर में ड्राइव इन सिनेमा (Drive In cinema) खोल सकती हैं. इसके लिए देश के कई राज्यों में बड़े-बड़े मैदानों की तलाश शुरू हो चुकी है, जिन्हें ड्राइव इन सिनेमा में तब्दील किया जा सके. (Photo- Reuters)

6/7

ड्राइव इन सिनेमा की लागत

जानकार बताते हैं कि एक ड्राइव इन सिनेमा खोलने में 3 से 5 करोड़ रुपये तक लागत आती है. पंजाब, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई में ड्राइव इन सिनेमा की शुरूआत हो सकती है.  (Photo- Reuters)

7/7

ड्राइव इन सिनेमा की खोज

कार्निवल सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर पीवी सुनील की मानें तो उनकी कंपनी ने ड्राइव इन सिनेमा के लिए कोचीन, मुंबई और बेंगलुरु में बड़े ग्राउंड्स की तलाश शुरू कर दी है. (Photo-Zeebiz)