• होम
  • तस्वीरें
  • Dividend Stocks: 1000% तक तगड़ा डिविडेंड दे रही हैं ये 5 कंपनियां, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल

Dividend Stocks: 1000% तक तगड़ा डिविडेंड दे रही हैं ये 5 कंपनियां, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल

Dividend Stocks: आज अल्ट्राटेक सीमेंट, कल्याणी स्टील, वेदांत फैशन, इंडियामार्ट जैसी कंपनियों ने डिविडेंड जारी किया है. इन कंपनियों ने 1000 फीसदी तक का बड़ा डिविडेंड जारी किया है.
Updated on: April 28, 2023, 05.28 PM IST
1/5

Supreme Industries

Supreme Industries ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 324 करोड़ रुपए से बढ़कर 359 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट यानी EBITDA बढ़कर 480 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 15.31% से बढ़कर 18.48% रहा है. 21 जून तक डिविडेंड का पेमेंट कर दिया जाएगा.  

2/5

UltraTech Cement

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी UltraTech Cement ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 1670 करोड़ रुपए  रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 18562 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2614 करोड़ रुपए रहा, जबकि रेवेन्यू 15767 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है, जबकि रेवेन्यू में उछाल आया है. कंपनी ने प्रति शेयर 380 फीसदी यानी 38 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.

3/5

Kalyani Steel

Kalyani Steel  ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.  मुनाफा 68.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 69.7 करोड़ रुपए (YoY) पर पहुंच गया.  इनकम 449 करोड़ रुपए से बढ़कर 460 करोड़ रुपए (YoY) हो गई. कामकाजी मुनाफा 97 करोड़ रुपए से बढ़कर 102 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. मार्जिन 21.56% से बढ़कर 22.22% (YoY) रहा.

4/5

IndiaMART

IndiaMART ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी हर शेयर पर 20 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. 11 मई को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. नेट प्रॉफिट मामूली घटकर 56 करोड़ रुपए रहा. बोर्ड ने 1:1 के आधार पर बोनस शेयर भी जारी करने का फैसला किया है.

5/5

Vedant Fashions

Vedant Fashions ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 900 फीसदी यानी प्रति शेयर 9 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 348 करोड़ रुपए रही, जबकि प्रॉफिट बढ़कर 107 करोड़ रुपए रहा.