• होम
  • तस्वीरें
  • Dividend Stocks: इन 5 कंपनियों ने जारी किया ₹14.5 रुपए तक का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट समेत जानें पूरी डीटेल

Dividend Stocks: इन 5 कंपनियों ने जारी किया ₹14.5 रुपए तक का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट समेत जानें पूरी डीटेल

Dividend Stocks: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रति शेयर 3 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया ने प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. आइए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Updated on: May 06, 2023, 05.41 PM IST
1/5

Union Bank of India

Union Bank of India ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 30% यानी प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. बैंक ने जून 2022 में पहला डिविडेंड 1.90 रुपए का जारी किया था. AGM की बैठक में इसपर मुहर लगाया जाएगा.

2/5

Bank of India

Bank of India ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 20 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 2 रुपए का जारी किया था.

3/5

D-Link India Limited

D-Link India Limited ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में  प्रति शेयर 3 रुपए का जारी किया था.

4/5

CAMS

CAMS यानी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 120 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का बंटवारा 10 सितंबर तक कर दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त फिक्स किया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने यह पांचवां डिविडेंड जारी किया है.

5/5

GRINDWELL NORTON

GRINDWELL NORTON ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 290 फीसदी यानी प्रति शेयर 14.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 14 अगस्त को AGM की बैठक है. अगर इसमें मुहर लग जाता है तो चार दिन बाद उसका भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला डिविडेंड जुलाई में प्रति शेयर 12 रुपए का जारी किया गया था.