• होम
  • तस्वीरें
  • Dividend Stocks: टाटा कम्युनिकेशन्स समेत ये 3 कंपनियां दे रही हैं 21 रुपए तक डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डीटेल

Dividend Stocks: टाटा कम्युनिकेशन्स समेत ये 3 कंपनियां दे रही हैं 21 रुपए तक डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डीटेल

Dividend Stocks: Q4 रिजल्ट के साथ में टाटा कम्युनिकेशन्स और ICICI Securities ने 21 रुपए तक के डिविडेंड का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि रिकॉर्ड डेट कब है और पैसा कब मिलेगा.
Updated on: April 19, 2023, 08.05 PM IST
1/5

Tata Communications Dividends

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, Tata Communications ने प्रति शेयर 210 फीसदी यानी 21 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने इससे पहले जून 2022 में 20.70 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस तरह डिविडेंड की कुल राशि 41.70 रुपए हो जाती है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है.

2/5

Tata Communications Q4 Results

Q4 में Tata Communications का प्रॉफिट 10.7 फीसदी की गिरावट के सात 326 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 7.2 फीसदी उछाल के साथ 4568 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1034 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 24.5 फीसदी से घटकर 22.6 फीसदी रहा.

3/5

ICICI Securities Dividend

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, ICICI Securities ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 185 फीसदी यानी प्रति शेयर 9.25 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में इसपर फैसला लिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड 12.75 रुपए का अगस्त 2022 में जारी किया था. दूसरा डिविडेंड अक्टूबर 2022 में प्रति सेयर 9.75 रुपए का जारी किया गया था.  

4/5

ICICI Securities Q4 Results

चौथी तिमाही में ICICI Securities के प्रॉफिट में 22.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 262.7 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 884.8 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 548 करोड़ रुपए रहा, मार्जिन 63.2 फीसदी से घटकर 62 फीसदी रहा.

5/5

BENARES HOTELS Dividend

BENARES HOTELS ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में बताया कि उसने 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में इसपर मुहर लगना बाकी है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड 10 रुपए का अगस्त 2022 में जारी किया था. अभी रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है.