• होम
  • तस्वीरें
  • Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां दे रही हैं 92 रुपए तक का मोटा डिविडेंड, पढ़ें पूरी डीटेल

Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां दे रही हैं 92 रुपए तक का मोटा डिविडेंड, पढ़ें पूरी डीटेल

Dividend Stocks: स्वराज इंजन ने प्रति शेयर 92 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. LTIMindtree ने प्रति शेयर 40 रुपए तो टेक महिंद्रा ने प्रति शेयर 32 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Updated on: April 27, 2023, 05.30 PM IST
1/5

Swaraj Engine

Swaraj Engine ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 920 फीसदी यानी प्रति शेयर 92 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में मुनाफा 22 Cr से बढ़कर `35 Cr (YoY) पर पहुंच गया. इनकम 242 Cr से बढ़कर `360 Cr (YoY) पर पहुंच गया. कामकाजी मुनाफा 31.1 Cr से बढ़कर `48 Cr पर पहुंचा. मार्जिन 12.8% से बढ़कर 13.34% (YoY) पर पहुंच गया.

2/5

Tech Mahindra

Tech Mahindra Q4 Results के साथ में 640 फीसदी यानी प्रति शेयर 32 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर AGM की बैठक में इसपर मुहर लगता है तो डिविडेंड का पेमेंट 11 अगस्त तक कर दिया जाएगा. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1117.7 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू 13718 करोड़ रुपए रहा.

3/5

LTIMindtree

LTIMindtree ने प्रति शेयर 40 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1114 करोड़ रुपए का रहा. तिमाही आधार पर इसमें 11.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. रेवेन्यू 0.8 फीसदी उछाल के साथ 8691 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 250 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 16.4 फीसदी रहा.

4/5

Hindustan Unilever

Hindustan Unilever ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह 2200 फीसदी का है. 26 जून को AGM की बैठक होगी जिसमें इसपर आखिरी मुहर लगेगा.

5/5

Kirloskar Pneumatic

Kirloskar Pneumatic ने प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 54.4 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 32.2 करोड़ रुपए था. इनकम सालाना आधार पर 360 करोड़ रुपए से बढ़कर 400 करोड़ रुपए रहा. 20 जुलाई को AGM बैठक होगी.