• होम
  • तस्वीरें
  • Dividend Stocks: इन 5 कंपनियों ने जारी किया 1800% तक डिविडेंड, जानें पूरी डीटेल

Dividend Stocks: इन 5 कंपनियों ने जारी किया 1800% तक डिविडेंड, जानें पूरी डीटेल

Dividend Stocks: आज मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, KPIT Technologies, लार्सन एंड टूब्रो टेक्नोलॉजी और Tanla Platforms जैसी कंपनियों ने 1800 फीसदी तक डिविडेंड जारी किया है.
Updated on: April 26, 2023, 05.36 PM IST
1/5

MARUTI SUZUKI INDIA

MARUTI SUZUKI INDIA ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1800 फीसदी यानी 90 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड था. पहला डिविडेंड 1200 फीसदी यानी 60 रुपए प्रति शेयर का था.  

2/5

L&T Technology Services

L&T Technology Services ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1500 फीसदी यानी प्रति शेयर 30 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.  वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने 15-15 रुपए का दो डिविडेंड जारी किया है.

3/5

Tanla Platforms

Tanla Platforms ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 400 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड अगस्त में 8 रुपए का जारी किया था. 

4/5

KPIT Technologies

KPIT Technologies  ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 26.5 फीसदी यानी 2.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. पहला दो डिविडेंड 1.85 रुपए और 1.45 रुपए का था.  

5/5

HDFC Life

HDFC Life ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 19 फीसदी यानी 1.90 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किाय है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला डिविडेंड मई 2022 में 1.70 रुपए प्रति शेयर जारी किया गया था.