• होम
  • तस्वीरें
  • 5 Dividend Stocks in Focus: ये 5 कंपनियां दे रही ₹225 तक का तगड़ा डिविडेंड, नोट कर लें डीटेल्स; मिलेगा मुनाफा

5 Dividend Stocks in Focus: ये 5 कंपनियां दे रही ₹225 तक का तगड़ा डिविडेंड, नोट कर लें डीटेल्स; मिलेगा मुनाफा

नतीजों के सीजन में कंपनियां Q4 का फाइनेंशियल रिपोर्ट जारी कर रही हैं. इसके चलते सुस्त बाजार में भी शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें निवेशकों डबल तोहफा मिल रहा है. एक तो शेयरों में हलचल से पोर्टफोलियो की रंगत बदल रही, तो दूसरी ओर चुनिंदा कंपनियों के डिविडेंड से मुनाफे की रकम और बढ़ जाती है. कल बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए. इन कंपनियों ने नतीजों के साथ-साथ तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसमें Oracle, Syngene, UTI AMC, Voltas और Supreme Petrochem के नाम शामिल हैं. 
Updated on: April 27, 2023, 08.07 AM IST
1/5

Oracle Fin Dividend

Oracle Fin Dividend: Q4 नतीजों के साथ कंपनी ने 225 रुपए के प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली थी.

2/5

Syngene Int Dividend

Syngene Int Dividend: कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ 1.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. बता दें कि Q4 में कंपनी को 179 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.

3/5

UTI AMC Dividend

UTI AMC Dividend: UTI AMC के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को FY23 के लिए 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. 

4/5

Voltas Dividend

Voltas Dividend: Q4 में कंपनी को 144 करोड़ रुपए का मुनापा हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 4.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

5/5

Supreme Petrochem Dividend

Supreme Petrochem Dividend: Q4 में कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. तिमाही आधार पर कामकाजी मुनाफा करीब 76% बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 7 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.