• होम
  • तस्वीरें
  • बाजार बंद होने के बाद डिविडेंड ऐलान करने वाली 5 कंपनियां, हर शेयर पर होगा 150% तक का फायदा

बाजार बंद होने के बाद डिविडेंड ऐलान करने वाली 5 कंपनियां, हर शेयर पर होगा 150% तक का फायदा

शेयर बाजार में कंपनियां नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. ऐसी ही 5 कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजे के साथ प्रति शेयर 150 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. इन कंपनियों में BoI, GMM Pfaudler, GSFC, Mishra Dhatu और Radico Khaitan के नाम शामिल हैं. इसमें से कुछ कंपनियों ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को भी फिक्स कर दिया है. कुछ के लिए AGM में मंजूरी मिलना अभी बाकी है. 
Updated on: May 26, 2023, 07.42 AM IST
1/5

Bank of India Dividend

Bank of India Dividend: सरकारी बैंक ने 10 रुपए के फेसवैल्यू पर प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड के लिए 20 जून, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. 

2/5

GMM Pfaudler Dividend

GMM Pfaudler Dividend: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 2 रुपए के फेसवैल्यू पर प्रति शेयर 1 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. 

3/5

GFSC Dividend

GFSC Dividend: मार्च तिमाही में कंपनी का मिलाजुला प्रदर्शन रहा. इसके बावजूद कंपनी ने प्रति शेयर 5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

4/5

Mishra Dhatu Dividend

Mishra Dhatu Dividend: सरकारी कंपनी ने 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 1.67 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. हालांकि, डिविडेंड पर AGM में अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है. 

5/5

Radico Khaitan Dividend

Radico Khaitan Dividend: लीकर सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 2 रुपए के फेसवैल्यू पर 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी है. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 150 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा.