• होम
  • तस्वीरें
  • Apple ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, इस Iphone की बदौलत पहुंची नई बुलंदी पर

Apple ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, इस Iphone की बदौलत पहुंची नई बुलंदी पर

आईफोन (Iphone) बनाने वाली कंपनी एप्‍पल (Apple) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कंपनी ने Q1 तिमाही में रिकॉर्ड लाभ (Profit) कमाया है. कंपनी की डिजिटल सेवाओं (Digital Service) और गैजेट्स की सेल के साथ-साथ IPhone की बंपर बिक्री ने भी कंपनी को लाभ कमाने में मदद की है.
Updated on: January 29, 2020, 04.31 PM IST
1/7

प्रॉफिट

इस दौरान कंपनी का ने प्रॉफिट अब तक के सबसे ज्‍यादा यानी 22 अरब डॉलर रहा. जबकि इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्‍यू 91.8 अरब डॉलर रहा.

2/7

Iphone-11 Pro

कंपनी के CEO टिम कुक ने कहा कि Apple की अब तक की सबसे अधिक Q1 आय से हम रोमांचित हैं. इसकी प्रमुख वजह IPhone-11 और Iphone-11 Pro की डिमांड बेहतर रहने के साथ कंपनी की डिजिटल सेवाओं और गैजेट्स की बिक्री बढ़ना है.

3/7

Apple

इस खबर से बुधवार को शेयर बाजार में Apple के शेयर 2% तक बढ़ गए. Q2 में कंपनी को सेल 63 अरब डॉलर से 67 अरब डॉलर के बीच रहने की उम्‍मीद है. हालांकि एनालिस्‍ट मानते हैं कि यह 62.3 अरब डॉलर रहेगी.

4/7

iCloud

आपको बता दें कि Apple Iphone, एयरपॉड और iCloud स्‍टोरेज, App स्‍टोर और दूसरी सेवाओं से रेवेन्‍यू काफी बढ़ा है. टिम कुक ने कहा कि कंपनी की स्‍ट्रैटेजी ग्राहकों को हर तीसरे और पांचवें साल नए हैंडसेट बेचने की है. साथ ही Apple ग्राहकों को नई सर्विस और एसेसरीज मुहैया कराता रहेगी.

5/7

iPhone-11

कुक ने कहा कि iPhone-11 और Iphone-11 Pro और IPhone-11 Pro Max जैसे मॉडल की उल्लेखनीय मांग से इसकी सेल सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 56 अरब डॉलर रही. उन्होंने कहा कि मेक्सिको, भारत, तुर्की, पोलैंड, थाईलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम जैसे उभरते बाजारों में आईपैड की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई है.

6/7

पीसी मैक

Apple के पर्सनल कंप्यूटर मैक और आईपैड से कंपनी को क्रमश: 7.2 अरब डॉलर और छह अरब डॉलर की इनकम हुई है. कंपनी ने पिछले साल घरेलू बिक्री और निर्यात के लिए भारत में IPhobe XR की मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू की थी.

7/7

मार्च में शुरू होगा संयंत्र

Apple की सहयोगी कंपनी सलकॉम्प भी चेन्नै के पास सेज में नोकिया के बंद हो चुके संयंत्र का अधिग्रहण कर रही है. इस संयंत्र के इस साल मार्च तक शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी अपने स्मार्ट स्पीकर ‘होमपॉड’ को भी भारतीय बाजार में पेश करेगी. हालांकि, अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इसकी कीमत 19,900 रुपये रहने की संभावना है. यह भारतीय बाजार में गूगल होम और अमेजन एलेक्सा से प्रतिस्पर्धा करेगा.