• होम
  • तस्वीरें
  • अनिल अंबानी की इस कंपनी को SC से लगा झटका, शेयर में लगा लोअर सर्किट, 20% टूटा

अनिल अंबानी की इस कंपनी को SC से लगा झटका, शेयर में लगा लोअर सर्किट, 20% टूटा

Reliance Infra को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सख्त आदेश दिया, जिसका असर शेयर पर दिख रहा. BSE पर स्टॉक 20 फीसदी गिर गया.
Updated on: April 10, 2024, 03.07 PM IST
1/5

Anil Ambani Reliance Infra share

SC ने 10 अप्रैल को Reliance Infra को सख्त आदेश दिया. इसके तहत दिल्ली मेट्रो मामले में 3300 करोड़ रुपए वापस करने का आदेश दिया है.   

2/5

Reliance Infra share Hits Lower Circuits

इसके तहत Reliance Infra को दिल्ली मेट्रो मामले में सब्सिडियरी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (DAMEPL) को 3300 करोड़ रुपए वापस करने का आदेश दिया है.  

3/5

Reliance Infra share

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो मामले की सुनवाई में DAMEPL की 8000 करोड़ रुपए के आर्बिट्रेशन अर्जी को रद्द कर दिया है. 

4/5

Reliance Infra

खबर के बाद Reliance Infra में लोअर सर्किट लग गया. BSE पर शेयर 20 फीसदी गिरावट के साथ 227.40 रुपए पर आ गया है.  

5/5

Reliance Infra vs Delhi metro case

Reliance Infra ने 6 महीने की अवधि में 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक 55 फीसदी तक उछला है. शेयर का 52-वीक हाई 308 रुपए है, जो इसने 4 अप्रैल को बनाया.