• होम
  • तस्वीरें
  • Amazon पर विक्रेता अब हिंदी में कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ऑर्डर भी मैनेज करना होगा आसान

Amazon पर विक्रेता अब हिंदी में कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ऑर्डर भी मैनेज करना होगा आसान

छोटे शहरों में भी ऑनलाइन खरीदीरों की बढ़ती पैठ की वजह से अब ई-कॉमर्स कंपनियां इन क्षेत्रों के विक्रेताओं के लिए खास पहल करने लगी हैं, ताकी कारोबार को और विस्तार मिल सके. इसी क्रम में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने छोटे इलाकों के विक्रेताओं के लिए हिंदी में रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. इससे विक्रेताओं को कारोबार में काफी मदद मिलेगी. 
Updated on: June 05, 2020, 07.03 PM IST
1/5

लोकल दुकानदारों और खुदरा विक्रेताओं को होगी आसानी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने छोटी कंपनियों (MSME), लोकल दुकानदारों और खुदरा विक्रेताओं के लिए हिंदी भाषा में रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध कराने की अनाउंसमेंट की है.

2/5

हर तरह के काम होंगे हिंदी में

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विक्रेता रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑर्डर मैनेजमेंट, पहले के बचे माल के मैनेजमेंट सहित हर तरह के काम हिंदी में कर सकेंगे.  

3/5

ऑनलाइन कारोबार का मैनेजमेंट होगा आसान

अमेजन के मुताबिक, भाषा संबंधी परेशानी दूर होने से छोटे कारोबारी उससे आसानी से जुड़ सकेंगे और बेहतर तरीके से ऑनलाइन कारोबार का मैनेजमेंट कर सकेंगे.

4/5

इन राज्यों में किया है ट्रायल

कंपनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, पजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में छह महीने के ट्रायल के दौरान 100 विक्रेताओं ने अपने अकाउंट का मैनेजमेंट करने के लिये हिंदी भाषा को अपनाया है.

5/5

यहां के नए विक्रेता भी पहली बार जुड़े

ट्रायल के दौरान, पहली बार बिहार के दरभंगा, राजस्थान के बाड़मेर, उत्तर प्रदेश में महोबा, असम में हैलाकांडी और पश्चिम बंगाल के बर्धमान जैसे बाजारों के नए विक्रेता अमेज़न डॉट इन से जुड़े. (फोटो - रॉयटर्स)