• होम
  • तस्वीरें
  • 5 Dividend Stocks: हर शेयर पर मिलेगा 360% तक का डिविडेंड, नोट कर लें जरूरी डीटेल्स; कमाई पक्की

5 Dividend Stocks: हर शेयर पर मिलेगा 360% तक का डिविडेंड, नोट कर लें जरूरी डीटेल्स; कमाई पक्की

शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजों के सीजन में चुनिंदा कंपनियां मार्च तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. इसमें Bharti Airtel, JSPL, Oberoi Reality, Redington और JK Paper भी शामिल हैं. ये कंपनियां निवेशकों को हर शेयर पर 360 फीसदी तक के डिविडेंड की सिफारिश की है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि निवेशक रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड अमाउंट की डीटेल्स नोट कर लें.
Updated on: May 17, 2023, 07.33 AM IST
1/5

Bharti Airtel Dividend

Bharti Airtel Dividend: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 89 फीसदी बढ़ा है. कंपनी निवेशकों के लिए प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश की है. AGM में मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी.

2/5

JSPL Dividend

JSPL Dividend: स्टील सेक्टर की कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा घटा है. बावजूद इसके कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 200% यानी 2 रुपए प्रति डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड की रकम AGM की डेट से 30 दिन के अंदर मिल जाएगी.

3/5

Oberoi Reality Dividend

Oberoi Reality Dividend: रियल्टी सेक्टर की इस कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 4 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.

4/5

Redington Dividend

Redington Dividend: लिकर स्टॉक ने 2 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 7.20 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी. मार्च तिमाही में कंपनी को 310 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

5/5

JK Paper Dividend

JK Paper Dividend: दिग्गज घरेलू पेपर कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को 280 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. साथ ही 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 4 रुपए के डिविडेंड को भी मंजूरी मिली है.