लॉकडाउन (Lockdown) में ऑनलाइन डिलीवरी (Online Delivry) में इजाफा आया है. अब तमाम कंपनियां अपने स्तर पर अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन डिलीवरी की सर्विस मुहैया करा रही हैं. इस कड़ी में कोल्ड ड्रिंक, कुरकुर और चिप्स बनाने वाली मशहूर कंपनी Pepsico ने भी अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन डिलीवरी के ई-स्टोर लॉन्च किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों को अपने पसंदीदा ब्रांड से जोड़ने के लिए पेप्सीको इंडिया ने ऑन-डिमांड डिलीवरी सर्विस (On Demand Delivery Service) दोने वाली कंपनी डंजो के साथ करार किया है.

 इस साझेदारी के तहत पेप्सीको के फूड ब्रांड्स- लेज, कुरकुरे, डोरिटो और क्वेकर की होम डिलीवरी की जाएगी.

डंजो ऐप (Dunzo App) पर 'डेली ग्रोसरी' पर टैप करके ग्राहक लेज के ई-स्टोर में विजिट कर सकते हैं और अपने ऑर्डर की डिलीवरी एक घंटे के अंदर प्राप्त कर सकते हैं.

यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु में एक पायलट के रूप में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे मुंबई, गुरुग्राम, दिल्ली और जयपुर में भी शुरू किया जाएगा.

पेप्सीको इंडिया (Pepsico India) और डंजो वितरकों से स्टॉक के पिक-अप से लेकर ग्राहकों तक डिलीवरी दिए जाने तक सुरक्षा और हाईजन के नियमों का पालन करेंगे.

डंजो के डिलीवरी पार्टनर्स को मास्क दिए गए हैं तथा वो नियमित तौर पर हाथों को सैनिटाइज करते हैं और उनके तापमान को नियमित तौर पर जांचा जाता है. 

इस प्रोजेक्ट में सारे लेनदेन कैशलेस होंगे, ताकि डिलीवरी देने में किसी भी तरह का संपर्क न हो.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पेप्सीको इंडिया के सीनियर डायरेक्टर (मार्केटिंग), फूड्स कैटेगरी, दिलेन गांधी ने कहा कि डंजो के साथ टाईअप करने से 'डायरेक्ट-टू-कस्टमर' अभियान मजबूत होगा और उनके प्रोडक्ट्स ग्राहकों को उनके घर तक पहुंचाए जा सकेंगे. 

डंजो के सह-संस्थापक और सीईओ कबीर बिस्वास्ने कहा कि पूरे देश में आवश्यक सामग्री की मांग है और डंजो के डिलीवरी पार्टनर लोगों की जरूरतों को पूरा करके यह कोशिश कर रहे हैं कि वे घर पर रहें.