डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी पेन्नार इंडस्ट्रीज को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके कारण शेयर रॉकेट हो गया है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 11 फीसदी की तेजी के साथ 113 रुपए (Pennar Industries Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह एक मल्टीबैगर Smallcap Stock है जिसने निवेशकों के 3 साल में करीब 575% का बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपए के करीब है. 52 वीक का हाई 124 रुपए और लो 50 रुपए है.

669 करोड़ का मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक पेन्नार इंडस्ट्रीज को अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल के लिए कुल 669 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ये ऑर्डर रेलवे,  ट्यूब बिजनेस, स्टील बिजनेस जैसे कई अन्य वर्टिकल से मिले हैं. ऑर्डर की कुल वैल्यु 669 करोड़ रुपए है. इस ऑर्डर का एग्जीक्यूशन अगली 2 तिमाही में पूरी हो जाने की उम्मीद है.

Pennar Industries Q2 Results

हाल ही में कंपनी ने Q2 रिजल्ट भी जारी किया है. सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.51% के उछाल के साथ 22.36 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.38% की गिरावट के साथ 814 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 23.22% उछाल के साथ 76.16 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 78 bps सुधार के साथ 2.75% रहा. कंपनी ने बताया कि उसका ऑर्डर बुक 550 करोड़ रुपए का है और Ascent बिजनेस का ऑर्डर 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है.

Pennar Industries क्या करती है?

पेन्नार इंडस्ट्रीज देश की लीडिंग इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज कंपनी है. कंपनी  का कारोबार ऑटोमोटिव, रेल, एयरोस्पेस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में फैला हुआ है. इसका बिजनेस भारत के अलावा नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में फैला हुआ है. अपने कस्टमर को कंपनी डिजाइन, डीटेलिंग, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन सर्विसेज उपलब्ध करवाती है.

Pennar Industries Share Price History

पेन्नार इंडस्ट्रीज एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी है. इसका शेयर 113 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी, एक महीने में करीब 7 फीसदी, तीन महीने में करीब 23 फीसदी, छह महीने में करीब 55 फीसदी, इस साल अब तक 100 फीसदी, एक साल में 75 फीसदी और तीन साल में 575 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह इस स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श कर लें.)