Paytm FASTag-based parking service: डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Paytm ने देशभर में फास्टैग आधारित पार्किंग सर्विस शुरु करने की योजना बनाई है. इस तरह का पहला प्रोजेक्ट Paytm ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ लगाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ पार्टनरशिप में देश की पहली फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा (FASTag-based metro parking facility) शुरू की है.

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से हुई शुरुआत

इस प्रोजेक्ट के अधिग्रहण बैंक के रूप में PPBL कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा के लिए वैध फास्टैग स्टिकर वाली सभी कारों के लिए फास्टैग आधारित लेन देन का ट्रांजैक्शन देखेगी, जिससे इन गाड़ियों को नकद भुगतान करने के लिए काउंटर पर रूकने की आवश्यकता नहीं होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पार्किंग एरिया में आने वाले दोपहिया वाहनों के लिए UPI आधारित भुगतान को सक्षम बनाया है.

डिजिटल पार्किंग की तरफ कदम

DMRC के एमडी मंगू सिंह ने PPBL द्वारा जारी एक बयान में कहा कि यह DMRC के कस्टमर्स के लिए डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ने का एक और प्रयास है. खासकर आज के समय में जब कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन समय की जरूरत हैं, यह और भी महत्वपूर्ण है.

सबसे ज्यादा फास्टैग जारी करने वाला बैंक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक जून में एक करोड़ फास्टैग जारी करने वाला देश का पहला बैंक बन गया. NPCI के अनुसार, जून 2021 के अंत तक सभी बैंकों द्वारा एक साथ 3.47 करोड़ से अधिक फास्टैग जारी किए गए थे.

बयान में कहा गया कि PPBL देश भर में पार्किंग सुविधाओं का डिजिटलीकरण करेगा. इसके तहत कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का पार्किंग डिजिटल भुगतान सॉल्यूशन से संचालित होने वाला पहला स्टेशन होगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक कई राज्यों में विभिन्न नगर निगमों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि संगठित और असंगठित दोनों जगहों पर फास्टैग-आधारित पार्किंग सुविधाएं शुरू की जा सकें.

बैंक शॉपिंग मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों पर पार्किंग क्षेत्रों के लिए डिजिटल भुगतान समाधान लागू करने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ भी चर्चा कर रहा है.