Paytm Payments Bank Crisis SBI: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के लाखों कस्टमर्स के लिए राहत भरी खबर है. RBI ने PPBL तो 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में जमा या टॉप-अप नहीं स्वीकारने का आदेश दिया है. अब PPBL के इन कस्टमर्स को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आगे आया है. SBI ने कहा कि वह Paytm के उन ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है, जो RBI के आदेश के बाद एक मार्च से प्रभावित होंगे.

PPBL के बचाव को लेकर तैयारी नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अगर RBI पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द करता है तो उसे बचाने के लिए सीधे आने की हमारी कोई योजना नहीं है. खारा ने हालांकि यह जोड़ा कि अगर RBI की ओर से कोई निर्देश मिलता है तो बैंक तैयार रहेगा. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया. 

PPBL के कस्टमर्स का क्या होगा?

यह पूछने पर कि क्या बैंक उन लाखों पेटीएम ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है, जो व्यापारी हैं, उन्होंने कहा, "बिल्कुल... हमारी सहायक कंपनी एसबीआई पेमेंट्स (SBI Paments) पहले ही इन व्यापारियों के संपर्क में है, और हम उन्हें किसी भी समय लेने के लिए तैयार हैं." 

उन्होंने कहा कि हम उन्हें अपनी POS मशीनें देने और उनके सामने आने वाली अन्य सभी भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं.