इस धनतेरस (Dhanteras) सोना (Gold) खरीदने के लिए का प्लान बना रहे हैं और आपके पास पेटीएम गोल्ड (Paytm Gold) का स्टॉक है तो आप इसे रिडीम कर सकते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने देशभर में 100 से ज्यादा ज्वैलरी स्टोर्स पर पेटीएम गोल्ड प्वाइंट्स को रिडीमेबल कर दिया है. इस त्योहारी सीजन में कंपनी का लक्ष्य पेटीएम गोल्ड की बिक्री में तीन गुना इजाफा करने का है. खास बात ये है कि इस ऑफर में आप 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सुविधा अब 100 से ज्यादा स्टोर्स पर चालू हो गई है और कंपनी की योजना इसे अगले 20 दिनों में और 250 स्टोर्स पर पहुंचाने की है.

पेटीएम गोल्ड (Paytm Gold) की बिक्री पिछले दो साल में अच्छी वृद्धि हुई है. अब पेटीएम ने अपने ग्राहकों को जमा किए गए सोने के बदले आभूषण खरीदने की सुविधा देने के लिए कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार ज्वैलर्स एंड डायमंड्स, पीसी ज्वैलर्स, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और कैरेटलेन से अनुबंध किया है.

शुरुआती ऑफर के तहत पेटीएम गोल्ड के माध्यम से लेनदेन करने पर खरीदारों को पांच प्रतिशत तक 'गोल्डबैक' मिलेगा.

बता दें कि लॉन्च के दो साल के अंदर ही पेटीएम गोल्ड डिजिटल गोल्ड में बचत के मामले में देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. यह अपने आप में अकेला धन प्रबंधन है जो प्रत्येक भारतीय को अपने साझेदार खरीदार से कम से कम एक रुपये तक में दुनिया का बेहतरीन सोना खरीदने, जमा करने और बेचने की सुविधा देता है.

 

देखें Zee Business LIVE TV