Paytm flight booking discount offer: पेटीएम आर्म्ड फोर्स (Armed Forces), स्टूडेंट्स (Students) और सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) के लिए फ्लाइट बुकिंग का बेहद खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर में इन कैटेगरी के यात्रियों के लिए खास किराया ऑफर किया जा रहा है. इसमें 15-50% प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे पैसेंजर सिर्फ अपनी डिटेल्स डालने के बाद फ्लाइट सर्च कर सकते हैं और लागू ऑफ़र सर्च कर सकते हैं. इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एयरएशिया में बुकिंग के लिए डिस्काउंट ऑफर लागू होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टूडेंट ले जा सकेंगे 10 किलोग्राम तक के एक्स्ट्रा सामान

खबर के मुताबिक, इस स्पेशल ऑफर के तहत स्टूडेंट 10 किलोग्राम तक के एक्स्ट्रा सामान ले जाने का भी बेनिफिट ले सकते हैं. किराया उपलब्ध सामान्य किराया के मुकाबले काफी सस्ता है. यह खास ऑफर पेटीएम और बैंकों की तरफ से पहले से मौजूद उपलब्ध ऑफ़र के अलावा होंगे.

आर्म्ड फोर्स के लिए ऑफर 

अगर कोई आर्म्ड फोर्स के कर्मचारी-अधिकारी पेटीएम के जरिए फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो उन्हें बुकिंग पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा और एयरलाइन की तरफ से 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. ध्यान रहे आपको टिकट बुक करते समय जब आप ऑनलाइन पेमेंट कर रहे होंगे तो आपको एक प्रोमोकोड JAI HIND जरूर डालना है.

स्टूडेंट्स रखें ये ध्यान

अगर आप स्टूडेंट हैं और फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इस ऑफर में फ्लैट 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. साथ ही आप 10 किलो तक एक्स्ट्रा सामान भी ले सकेंगे. फ्लाइट बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट के दौरान एक प्रोमोकोड YOLO डालना होगा. पेटीएम ने इस ऑफर को 10+10 ऑफर नाम दिया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सीनियर सिटीजन के लिए है खास

अगर आप सीनियर सिटीजन यानी 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के पैसेंजर हैं तो आपको फ्लैट 300 रुपये कैशबैक और एयरलाइन की तरफ से 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे पैसेंजर को फ्लाइट टिकट बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट के समय एक प्रोमोकोड SENIOR जरूर डालना होगा.