अगली बार जब आप रेस्टोरेंट जाएंगे तो कॉन्टैक्ट लेस फूड ऑर्डर (Contactless Food Order) भी कर सकेंगे. दरअसल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने कई रेस्टोरेंट (quick-service restaurant) समेत कई फूड चेन (F&B outlets) के साथ कॉन्टैक्ट लेस फूड ऑर्डर सर्विस शुरू किया. 'Scan to Order' नाम से यह सर्विस क्यूआर कोड (QR code) आधारित है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस सर्विस के लिए पॉपुलर ब्रांड Costa Coffee, Mad Over Donuts (MOD), Keventers, Belgian Waffles और Barista समेत कई फूड चेन से टाई अप किया है. यहां कस्टमर्स को सेफ और कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डर देने में सुविधा होगी.  

हाल ही में पेटीएम ने फूड ऑर्डर देने के लिए Azure Hospitality और Lite Bite Foods से भी करार किया है जो भारत में कई चेन को मैनेज करते हैं.  सरकार की तरफ से जीवन को धीरे-धीरे ट्रैक पर लाने के लिए अनलॉक 2.0 अनाउंस करने के बाद स्कैन टू ऑर्डर नाम से शुरू की गई सर्विस से काफी सुविधा और सुरक्षा भी मिलेगी. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अच्छे से हो सकेगा.

इस मौके पर पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट निखिल सैगल ने कहा कि फूड एंड बेवरेजेज इंडस्ट्री से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान देश के एक लाख रेस्टोरेंट को शामिल करने पर है. स्कैन टू ऑर्डर सर्विस में जीरो इन्वेस्टमेंट टेक्नोलॉजी है. 

स्कैन टू ऑर्डर सर्विस के जरिए रेस्टोरेंट में खाने की पूरी प्रक्रिया जैसे फूड मैन्यू, ऑर्डर देना, घर ले जाना और बिल पेमेंट करना आदि सब मोबाइल फोन के जरिए कॉन्टैक्टलेस तरीके से कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस सुविधा का फायदा लेने के लिए कस्टमर को रेस्टोंरेंट में मौजूद क्यूआर कोड (QR code) को पेटीएम ऐप के जरिये स्कैन करना है. फिर मैन्यू ब्राउज करना है और ऑर्डर प्लेस करना है. यह सबकुछ इस तरह से होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो जाएगा और कोरोनावायरस का रिस्क भी कम होगा.