Patanjali News: पतंजलि आयुर्वेद  ग्रुप और उसकी अनुषंगी रुचि सोया का सम्मिलित वार्षिक कारोबार करीब 35,000 करोड़ रुपये का है. इसका अगले पांच साल में भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनी बनने का इरादा है. पतंजलि समूह के मुखिया बाबा रामदेव ने गुरुवार (24 मार्च, 2022) को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. वहीं उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद अपने सभी फूड बिजनेस को लिस्टेड यूनिट रुचि सोया इंडस्ट्रीज में मिलाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रुप की दूसरी कंपनियों का भी आएगा IPO

रामदेव ने कहा कि ‘‘हमने पतंजलि आयुर्वेद और रुचि सोया को अगले पांच वर्षों में भारत की सबसे बड़ी खाद्य एवं एफएमसीजी (रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली) कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है.’’ उन्होंने दावा किया कि पतंजलि आयुर्वेद फिलहाल देश की दूसरी बड़ी खाद्य और एफएमसीजी कंपनी है. रामदेव ने यह भी कहा कि पतंजलि समूह की कई कंपनियों का आने वाले समय में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाया जाएगा. लेकिन उन्होंने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

35,000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

रामदेव ने समूह की मौजूदा राजस्व स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘रुचि सोया को मिलाकर पतंजलि समूह का साझा कारोबार 35,000 करोड़ रुपये से अधिक है और यह खाद्य एवं एफएमसीजी क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है.’’

वित्त वर्ष 2020-21 में पतंजलि समूह का कारोबार करीब 30,000 करोड़ रुपये था. समूह ने साल 2019 में दिवालिया प्रक्रिया के तहत रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.

पतंजलि और रुचि सोया के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए रामदेव ने कहा, ‘‘अगले कुछ महीनों में पतंजलि अपने सभी खाद्य कारोबार को रुचि सोया को सौंप देगी. उसके बाद पतंजलि आयुर्वेद गैर-खाद्य, परंपरागत औषधि कारोबार में भी सक्रिय रहेगी.’’

उन्होंने कहा कि रुचि सोया खाद्य तेल, खाद्य एवं एफएमसीजी, पोषण और पाम उत्पादन कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी.