होटल चेन कंपनी ओयो (OYO) ने ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 660 मिलियन डॉलर (करीब 4,920 करोड़ रुपये) का टर्म लोन बी (TLB) जुटाया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बयान में जानकारी दी गई कि इस राशि का इस्तेमाल कर्ज और दूसरे व्यावसायिक निवेशों को कम करने के लिए किया जाएगा. ओयो (OYO) कंपनी ने बयान में बताया कि ये ऑफर 1.7 गुना ज्यादा भर गया है और कंपनी को दिग्गज इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से एक बिलियन डॉलर मिलने की भी उम्मीद जताई गई है. 

ओयो (OYO) का रिवाइवल प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओयो (OYO) ने अपने बयान में जानकारी दी कि इस राशि की मदद से कंपनी अपने पुराने कर्ज खत्म करेगी और बैलेंसशीट को दुरुस्त करेगी. इसके अलावा कंपनी दूसरे व्यावसायिक निवेशों को भी कम करने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगी. इसका इस्तेमाल टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट में निवेश बढ़ाने पर भी किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन्वेस्टर्स ने दिखाया इंटरेस्ट

ओयो (OYO) ने अपने बयान में बताया कि ये सौदा 10 फीसदी बढ़कर 660 मिलियन डॉलर पर जाकर तय हुआ, ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के मूल सिद्धांतों ने कोरोना वायरस के बढ़ने के बाद भी निवेशकों के इंटरेस्ट को आकर्षित किया. बता दें कि ओयो (OYO) देश का पहला ऐसा स्टार्टअप है, जिसे मूडीज और फिच दोनों ने सार्वजनिक तौर पर रेट किया है. बता दें ये दोनों ही कंपनियां प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी हैं. 

कंपनी ने जताई खुशी

ओयो (OYO) कंपनी के लिए ये किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं है, क्योंकि ओयो भारत की पहली कंपनी है जिसने टीएलबी के माध्यम से पूंजी जुटाई है. कंपनी के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से मिले ओयो (OYO) के पहले टीएलबी (TLB) कैपिटल को लेकर हम काफी खुश हैं. हम निवेशकों की तरफ से दिखाए गए विश्वास की कद्र करते हैं और उनका धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने ओयो (OYO) कंपनी में निवेश की रुचि दिखाई. 

इसके अलावा अभिषेक गुप्ता ने कहा कि ये बड़े पैमाने पर ओयो (OYO) के उत्पादों की ताकत और सफलता, हमारे मजबूत बुनियादी सिद्धांतों और मूल्यों की क्षमता का प्रमाण है. मौजूदा समय में ओयो (OYO) वित्तीय तौर पर मजबूत है और मुनाफा कमाने के रास्ते पर है.