TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को बड़ा झटका लगा है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) ने टीसीएस (TCS) के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है. संस्थान के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करने के बाद यह फैसला किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, एक नए सर्विस प्रोवाइडर की मदद से आयोजित की गई इस साल की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं के दौरान कुछ उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद फैसला किया गया कि टीसीएस (TCS) आगे ऑक्सफोर्ड प्रवेश परीक्षाओं के संचालन में शामिल नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 3 महीने में 113% का तगड़ा रिटर्न

हर साल दुनिया भर से हजारों छात्र ऑक्सफोर्ड में दाखिला लेने के लिए परीक्षा देते हैं. विश्वविद्यालय ब्रिटेन में 30 महाविद्यालयों के जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम संचालित करता है. ऑक्सफोर्ड में अध्ययन करने वाले प्रमुख भारतीयों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं.

इस वजह रे रद्द हुआ कॉन्ट्रैक्ट

संस्थान ने अप्रैल 2023 में कैम्ब्रिज प्रवेश मूल्यांकन परीक्षण के स्थान पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए टीसीएस (TCS) की शिक्षण और मूल्यांकन केंद्रित इकाई टीसीएस आईओएन को चुना था. विश्वविद्यालय ने करार रद्द करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में उम्मीदवारों की शिकायतों को जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें- इस Power Stock ने एक साल में दिया 238% रिटर्न, कंपनी को मिला ₹550 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में दिखेगा एक्शन