दिवाली सिर पर और अभी तक शॉपिंग नहीं हुई है. कम बजट के चलते अगर आप शॉपिंग नहीं कर पा रहे हैं तो नो टेंशन. हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिससे आप खुलकर शॉपिंग कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस ऑफर से शॉपिंग (Festive Shopping) करने पर आपको 100 परसेंट तक का कैशबैक (cash back) मिलेगा. यानी इस दिवाली जमकर करें शॉपिंग और वह भी बिल्कुल मुफ्त.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की पहली 'उधार की दुकान' (Udhaar ki Dukaan) क्रेडिटकार्ट एक अनोखा ऑफर लेकर आ रहा है. 100 परसेंट कैशबैक का ऑफर 15 नवंबर तक के लिए है और इस ऑफर में अलग से कोई चार्ज नहीं है. इस त्योहारी सीजन में सभी खरीददारों को 15 नवंबर तक खरीदारी करने का मौका मिलेगा और अपनी खरीदारी पर 100% कैशबैक मिलेगा.

भारत के पहले ऑनलाइन 'उधार की दुकान' के रूप में जानी जाने वाले क्रेडिटकार्ट में खरीददारों को अच्छी क्वालिटी वाली सस्ती उत्पाद रेंज मिलेगी, जो फिन-कॉम सुविधा के माध्यम से वित्तीय सहायता के साथ-साथ उत्पादों को खरीदने के लिए टीयर 2, 3 और 4 शहरों में प्रवेश करेगी. इस माध्यम से यूजर्स जब भी वे चाहें शॉपिंग कर सकते हैं. बिल का पेमेंट बाद में कर सकते हैं.

खरीददारों को उनके वॉलेट में 100 परसेंट कैशबैक मिलेगा. कैशबैक के लिए यूजर्स को 'PAY NOW' के बटन पर क्लिक करना होगा. चाहे आपने कितनी भी शॉपिंग की हो, आपको कैशबैक जरूर मिलेगा. अगर आप 10,000 रुपये की शॉपिंग इस कार्ड से करते हैं तो आपके वॉलेट में 10,000 रुपये का कैशबैक आएगा.

यह ऑफर केवल उन्हीं खरीददारों के लिए है, जो 15 नवंबर तक इस प्लेटफॉर्म से खरीददारी करेंगे.

पुणे के मुद्राविक फिनटेक और क्रेडिटकार्ट के संस्थापक संचालक स्वप्निल माडियार कहते हैं कि पैसे की बचत ही पैसे की कमाई है. खरीददारों को शॉपिंग का अच्छा अनुभव देने के लिए और उनके आराम का ध्यान रखते हुए 'PAY NOW' का ऑप्शन दिया गया है.

इस फीचर में यूजर्स को साइन अप करने के बाद 'Buy Now, Pay Later' का ऑप्सन दिया जाता है. इस ऑप्शन में किसी भी प्रकार का ब्याज, डाउनपेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती. यूजर्स को यह उधार की सुविधा आपका क्रेडिट स्कोर देख कर दी जाती है. जिसमें सामान खरीदने के बाद वे इसका भुगतान तीन लगातार किस्तों में कर सकते हैं.