Omaxe Group Income tax raid: इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने Omaxe बिल्डर के खिलाफ एक और कार्रवाई की है. इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई में बिल्‍डर के यहां से 25 करोड़ रुपये का अनअकाउंटेड कैश पकड़ा गया है. इसके अलावा, ओमेक्स के यहां 3,000 करोड़ से ज्‍यादा की कैश की पेमेंट मिली, जिसको कंपनी ने अपने अकाउंट में नहीं दिखाया था. डिपार्टमेंट ने बिल्‍डर के 11 बैंक लॉकर को भी सीज किया है. पिछले हफ्ते भी ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के यहां इनकम टैक्‍स की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिपार्टमेंट की इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, कंपनी पिछले 10 साल से निवेशकों से कैश में पैसे ले रही थी. यह रकम 3,000 करोड़ से ज्‍यादा है. टैक्‍स डिपार्टमेंट ओमेक्‍स के 11 बैंक लॉकर को भी सीज कर दिए हैं. 

पिछले हफ्ते भी छापेमारी

ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के ठिकानों पर 16 मार्च को लगातार तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी. करीब 250 इनकम टैक्स अधिकारियों ने 38 ठिकानों पर यह कार्रवाई की. दिल्ली-NCR में 20 जगह पर छापेमारी हुई. इस कार्रवाई में बिल्डर के कालकाजी स्थित ऑफिस से 12 करोड़ रुपए बरामद हुआ था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने 200 करोड़ की प्रॉपर्टी की सॉफ्ट कॉपी भी बरामद की है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

हीरानंदानी ग्रुप पर भी हुई कार्रवाई

इससे पहले इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने रीयल एस्‍टेट सेक्‍टर के हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) पर 22 मार्च को छापेमारी की. आईटी डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की यह कार्रवाई मुंबई, चेन्‍नई, बेंगलुरु समेत 24 जगहों पर हुई. हीरानंदानी ग्रुप के पवई, मुंबई में फ्लैगशिप प्रोजेक्‍ट हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब जांच एजेंसी इस ग्रुप की जांच कर रही हैं. मुंबई और ठाणे समेत देश के कई हिस्सों में 22 मार्च सुबह से ही छापेमारियां हुई. बताया जा रहा है कि कई बड़े-बड़े बिल्डर्स इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के निशाने पर हैं. इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के कुर्ला स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है.