Ola Grocery delivery Service: कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला (OLA) अब किराना, पर्सनल केयर और पेट केयर की चीजों को भी बस कुछ ही देर में आपके घर तक पहुंचाएगी. सूत्रों के अनुसार OLA क्विक कॉमर्स सेक्टर में घुस रहा है, जिसके लिए उसने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बेंगलुरु में सर्विस की शुरुआत की है.

Ola ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने कहा कि ओला बेंगलुरु में अपने ओला स्टोर का एक पायलट प्रोजेक्ट (Ola Pilot Project) शुरू कर रही है. अभी यह सर्विस बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में है. आने वाले महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में इस सर्विस का विस्तार होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सूत्रों ने कहा कि इस सर्विस का लक्ष्य 15 मिनट से कम समय में डिलिवरी करना है. हालांकि ओला ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

सोर्सेज ने बताया कि यह सर्विस (Ola Grocery delivery Service) ओला एप में ही उपलब्ध है, और बेंगलुरु में चुनिंदा कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. ग्राहक इसके जरिए किराने का सामान, पेय पदार्थ, होम और पर्सनल केयर और पेट केयर के सामान भी मंगा सकते हैं. इसमें कस्टमर्स कई कैटेगरी में 2000 से अधिक प्रोडक्ट्स के लिए ऑर्डर कर सकते हैं.

क्या है क्विक कॉमर्स

जहां एक ओर ट्रेडिशनल ई-कॉमर्स (Traditional E commerce) में कंपनियां आपके ऑर्डर को डिलिवर करने में एक दिन या उससे अधिक का समय लेते हैं, वहीं क्विक ई-कॉमर्स (Quick E-Commerce) कंपनियां ग्राहकों तक कम से कम समय में ऑर्डर को पहुंचाते हैं. इस सेगमेंट में पहले से डंजो और स्विगी इंस्टामार्ट शामिल हैं.

रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में क्विक कॉमर्स सेक्टर 2025 तक मौजूदा 0.3 बिलियन अमरिकी डॉलर से बढ़कर 5 बिलियन अमरिकी डॉलर हो जाने की उम्मीद है.