Non-Life Insurance Premium: जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का ग्रॉस डारेक्ट प्रीमियम नवंबर में 5.5 फीसदी बढ़कर 15,743.22 करोड़ रुपये हो गया. Non-life Insurance कंपनियों को लेकर यह आंकड़ा बुधवार को IRDAI ने जारी किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRDAI ने बताया कि 31 गैर-जीवन बीमा कंपनियों ने नवंबर 2020 में 14,919.43 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया था.

जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम बढ़ा

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कहा कि इनमें से 24 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने नवंबर महीने के दौरान 13,566.39 करोड़ रुपये के अपने ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम के साथ 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को हुआ जोरदार लाभ

वहीं पांच प्राइवेट सेक्टर के हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों का नवंबर में डायरेक्ट प्रीमियम 1,516.77 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि से लगभग 30 फीसदी अधिक है.

इन कंपनियों के प्रीमियम में आई गिरावट

हालांकि दो स्पेशल PSU बीमा कंपनियों Agricultural Insurance Company Ltd और ECGC Ltd ने नवंबर में अपने ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम में लगभग 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की. इन्होंने महीने में 660.06 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया.

IRDAI के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 22 की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान सभी बीमा कंपनियों का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 11.72 फीसदी बढ़कर 1,42,128.88 करोड़ रुपये हो गया.

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का भी कारोबार चमका

इसके पहले IRDAI ने बताया था कि जीवन बीमा कंपनियों (life insurance companies) की नए बीमा कारोबार से प्रीमियम इनकम इस साल नवंबर में करीब 42 प्रतिशत बढ़कर 27,177.26 करोड़ रुपये रही. सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) की पहले साल की बीमा प्रीमियम इनकम नवंबर में 32 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 15,967.51 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले इसी माह में यह 12,092.66 करोड़ रुपए थी.