NHPC Profit: कोरोना की वजह से अधिकतर कंपनियों का कामकाज और मुनाफा प्रभावित हुआ है. लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने इस आपदा में भी मुनाफा कमाया है. विद्युत मंत्रालय के तहत मिनी रत्न कैटेगरी-1 में आने वाली भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) ने कारोबारी साल 2020-21 के लिए अपने ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. FY 2020-21 में इसने 3,233.37 करोड़ रुपये कमाए. यह इसका अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY 2020-21 में कमाए 3,233.37 करोड़ रुपये

एनएचपीसी ने कारोबारी साल 2020-21 में एकल आधार पर 3,233.37 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. वहीं पिछले कारोबारी साल में इसने 3,007.17 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया था. कारोबारी साल 2020-21 के लिए इसे ऑपरेशन से 8,506.58 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 8,735.15 करोड़ रुपए था. 2020-21 के लिए समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 3,582.13 करोड़ रुपए रहा जबकि 2019-20 में यह 3,344.91 करोड़ रुपए था. कोविड-19 महामारी के बावजूद एनएचपीसी के पावर स्टेशनों ने वित्त वर्ष 2020-21 में 2,447 मिलियन यूनिट(एमयू) बिजली का उत्पादन किया है. 

कुल डिविडेंड भुगतान 1,607.21 करोड़

निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 0.35 रुपए के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है. यह कंपनी द्वारा मार्च 2021 में दिए गए प्रति शेयर 1.25 रुपए के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा. वित्त वर्ष 20-21 के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 1,607.21 करोड़ रुपये है जबकि वित्त वर्ष 19-20 के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 1,506.76 करोड़ रुपए था.

जलविद्युत विकास का सबसे बड़ा संगठन

अभी एनएचपीसी लिमिटेड भारत में जलविद्युत विकास के लिए सबसे बड़ा संगठन है. इसका पूरा नाम  National Hydroelectric Power Corporation Limited है. इसकी स्थापना 1975 में हुई थी. पिछले महीने ही इसका लेह में 45 मेगावाट का निम्मो बाजगो और कारगिल में 44 मेगावाट का हाइड्रो पावर स्टेशन बन कर तैयार हुआ है.

जल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अधिग्रहण

एनएचपीसी ने पनबिजली, सौर और पवन परियोजनाओं के विकास के लिए नए अवसर तलाशने की दिशा में सभी स्तरों पर संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की है. इसने ने हाल ही में 850 मेगावाट की रैटल जलविद्युत परियोजना को लागू करने के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का गठन किया है. इसने सिक्किम में 120 मेगावाट की रंगिट चरण-IV

जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए जल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का भी अधिग्रहण किया है.

लगभग सात लाख शेयरधारक

अभी एनएचपीसी के लगभग सात लाख शेयरधारक हैं. यह जलविद्युत विकास के मूल व्यवसाय के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर पर अपने सौर तथा पवन ऊर्जा पोर्टफोलियो के विस्तार करने की तैयारी में है. पिछले कारोबारी साल में एनएचपीसी ने 4,134 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ 5 परियोजनाओं को लागू करने के लिए MoU किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.