NEW इंडिया एश्योरेंस कंपनी की आमदनी बढ़ी, मार्च में बढ़कर हुई 6,570 करोड़ रुपए
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 270.52 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 270.52 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इससे पहले 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 335.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है.
उसने कहा है कि जनवरी से मार्च 2019 की तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,570.11 करोड़ रुपये हो गई जबकि इससे पिछले साल इसी तिमाही में उसने कुल 6,060.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
वित्त वर्ष 2018- 19 में पूरे साल के दौरान कंपनी ने 604.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है जो कि इससे पिछले साल के 2,189.22 करोड़ रुपये के मुनाफे से काफी कम है.
वित्त वर्ष के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 25,406.19 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले वर्ष कंपनी ने 23,365.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
कंपनी के निदेशक मंडल ने उसके शेयर धारकों के लिये वर्ष 2018- 19 के लिये प्रति शेयर 1.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. इस प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी.