बीते दिनों बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर संसद में NAMO Again Hoodie पहनकर पहुंचे थे. उनके लुक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की. इसके बाद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ताओं के बीच ये हूडी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. एक तस्वीर में अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, किरण रिजिजू और राज्यवर्धन राठौर NAMO Again Hoodie में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता इंटरनेट पर और सोशल मीडिया पर इस हुडी के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमो अगेन हुडी NAMO Merchandise नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस हुडी की कीमत 499 रुपये है. बल्क आर्डर करने के लिए बेवसाइट पर अलग से लिंक दिया गया है और इस सूरत में आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है. ये 100% कॉटन से बनी है और तीन साइज में उपलब्ध है. हुडी के लिए ऑनलाइन ऑर्ड़र किया जा सकता है और पसंद न आने पर आप इसे 7 दिन के भीतर इसे रिटर्न भी कर सकते हैं. नेवी ब्लू रंग में उपलब्ध ये हुडी खासतौर से सर्दियों के लिए डिजाइन की गई है.

हुडी के अलावा NAMO Merchandise पर मोदी मास्क, टी-शर्ट, स्टीकर्स, मग, कैप, नोटबुक, पेन, मैग्नेट, किताबें और कीचेन भी बिक रही हैं. मोदी मास्क 200 रुपये में मिल रहा है और ये वेबसाइट पर लॉन्च किया गया सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट है. मोदी मास्क को हाई क्वालिटी लेटेक्स रबड़ से बनाया गया है. 

इस वेबसाइट पर कहीं भी इसके संचालकों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बीजेपी के बड़े नेता और कैबिनेट मंत्री इसके प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं और हो सकता है कि संचालकों का बीजेपी से संबंध हो. माना जा रहा है कि NAMO Merchandise के जरिए पार्टी युवा मतदाताओं में अपनी पैठ को मजबूत बनाना चाहती है. नमो अगेन हुडी, मोदी मास्क और टी-शर्ट पहनकर बीजेपी के सपोटर्स सोशल मीडिया में भी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिससे पार्टी के पक्ष में एक वातावरण बन रहा है.