Multibagger Power Stock: मल्टीबैगर पावर स्टॉक केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के लिए गुड न्यूज है. कंपनी को 9.40 MW का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. दोपहर में यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1680 रुपए (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 2 साल में इस स्टॉक ने करीब 1100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. गुजरात आधारित यह कंपनी रिन्यूएबल पावर जेनरेशन बिजनेस में है.

KPI Green Energy Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को 9.40 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. कुल ऑर्डर में 5 MW कैपेसिटी का डेवलपमेंट केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करेगी. बाकी 4.40 MW कैपेसिटी का डेवलपमेंट सब्सिडियरी कंपनी KPIG Energia प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2024-25 के भीतर पूरा किया जाना है.

क्या करती है कंपनी?

KPI Green Energy Ltd केपी ग्रुप का रिन्यूएबल एनर्जी वर्टिकल है. यह कंपनी गुजरात आधारित है जिसकी स्थापना साल 2008 में की गई थी. यह कंपनी रिन्यूएबल पावर प्लांट को डेवलप, बिल्ड, ओन और ऑपरेट करती है. यह कंपनी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करती है.

KPI Green Energy Share Price History

2 दिनों से इस शेयर में गिरावट थी. ऑर्डर मिलने के बाद यह शेयर तेजी के साथ 1700 रुपए के करीब तक पहुंच गया था. 52 वीक का हाई 1895 रुपए है जो इसाक ऑल टाइम हाई भी है. 26 फरवरी 2024 को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस साल अब तक इस शेयर में 75 फीसदी, तीन महीने में 115 फीसदी, छह महीने में 195 फीसदी, एक साल में 480 फीसदी और दो साल में करीब 1100 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)