Truck Price Reduced in India: टायर कंपनियों ने टायर प्रोडक्ट के दाम घटाने का फैसला किया है. ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा (Nomura) ने एक स्टेटमेंट में जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि Apollo Tyre और JK Tyre ने टीबीआर यानी कि ट्रक बस रेडियल टायर्स में कटौती करने का फैसला किया है. ट्रक बस रेडियर टायर एक तरह के स्पेसिफिक टायर्स होते हैं, जो हैवी ड्यूटी व्हीकल्स जैसे ट्रक और बस के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. टायर कंपनी Apollo Tyre, JK Tyre और MRF ने टायर की कीमतों में कटौती की है, जिसका असर कंपनियों पर उल्टा पड़ सकता है. हालांकि इससे कमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों को फायदा मिलेगा लेकिन टायर कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है. 

₹500-800 प्रति जोड़ी से कमी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि TBR टायरों की कीमतों में 500-800 रुपए प्रति जोड़ी की कटौती की गई है. अपोलो टायर और जेके टायर के अलावा एमआरएफ ने भी टायर के दाम में कटौती करने का ऐलान किया था. MRF ने भी 5 मार्च को मेन लाइन ट्रक टायर की कीमत 350 प्रति पीस से घटाई थी. 

जुलाई-सितंबर 2023 के बाद TBR टायर्स की कीमतें घटी हैं. जुलाई -सितंबर 2023 में टायर्स की कीमतें लगभग 1 फीसदी से घटी थी और इस फैसले से सबसे बड़ा असर अपोलो टायर पर देखने को मिलेगा. Apollo tyres ने दो टायरों की कीमत में कटौती की है. जिनका कंपनी की कुल TBR बिक्री में 40-50% हिस्सा है.

कीमतें घटाने से मार्जिन पर असर

बता दें कि टायर कंपनियां टायर की कीमतों में कटौती करती हैं तो इससे मार्जिन पर असर पड़ेगा. टायर की कीमतों में कटौती से मार्जिन पर 20 bps का असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि नेचुरल रबर की कीमतें लगातार बढ़ने से Q1FY25 में मार्जिन्स 100bps से गिरने का अनुमान है. हाई मार्जिन रखने और मार्किट शेयर बढ़ाने पर फोकस न करके FY25F/26F में कमज़ोर अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है. FY24F-26F में आय एयर EBITDA 5-6 फीसदी सागर से बढ़ने का अनुमान है.