Mother Dairy latest news: दूध और दूध के बने प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में वित्त वर्ष 2022-23 तक 700 उपभोक्ता विक्रय केंद्र (consumer outlets) खोलेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह बिक्री केंद्र मुख्य तौर से कियोस्क और फ्रेंचाइजी दुकान के रूप में होगा. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण सब्सिडियरी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लि. ने कहा कि कंपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने ग्राहक विक्रय केंद्र को मजबूत करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदर डेयरी के फिलहाल 1,800 उपभोक्ता विक्रय केंद्र

खबर के मुताबिक, मदर डेयरी (Mother Dairy) के फिलहाल 1,800 उपभोक्ता विक्रय केंद्र हैं. इसमें उसकी दूध बेचे जाने वाली छोटी दुकानें शामिल हैं. बयान के मुताबिक, मदर डेयरी वित्त वर्ष 2022-23 तक अपने बिक्री केंद्रों की संख्या 2,500 के पार पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है. इस पहल का मकसद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना तथा ग्राहकों तक क्वालिटी प्रोडक्ट्स की पहुंच को आसान बनाना है.

एक दिन में 15 कियोस्क खोले

कंपनी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 15 कियोस्क खोले. मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कंपनी की विस्तार योजना को लेकर कहा कि मदर डेयरी उपभोक्ताओं की रोजाना की जरूरतों को पूरा करती है. उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ दूरदराज के किसानों को सीधे बाज़ार के साथ जोड़ने की प्रतिबद्धता के तहत हम अपनी बिक्री के नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मदर डेयरी के प्रोडक्ट्स

कंपनी मदर डेयरी ब्रांड के तहत दूध, आइसक्रीम, पनीर और घी जैसे दूध के बने उत्पादों आदि की मैनुफैक्चरिंग, मार्केटिंग और बिक्री करती है. साथ ही वह धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल भी बेचती है. इसके अलावा सफल ब्रांड के तहत वह ताजे फल एवं सब्जियों, फ्रोजन सब्जियों एवं दाल आदि की बिक्री करती है.