Mother Dairy News: दिल्ली-एनसीआर में दूध की सप्लाई करने वाली बड़ी कंपनी मदर डेयरी ने अपने मिठाइयों के कोरबार में पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. मदर डेयरी का अगले दो से तीन साल में अपने मिठाई पोर्टफोलियो से 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) की सहयोगी कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने मिठाई के दो नए संस्करण मथुरा पेड़ा (Mathura peda) और मेवा आटा लड्डू पेश किए हैं. मथुरा का पेड़ा खाने के लिए अब आपको मथुरा या वृंदावन जाना नहीं होगा. मदर डेयरी के बूथ पर ही इसके स्वाद का लुत्फ उठाया जा सकता है.

6 तरह की मिठाइयां (Mother Dairy sweets)

मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी मिठाई सेगमेंट में काफी विस्तार किया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में दूध से बनी पारंपरिक मिठाइयां मदर डेयरी के आउललेट्स पर मिल रही हैं. मदर डेयरी त्योहारों पर मांग के मुताबिक, मिठाई बनाकर बाजार में पेश करती है. फिलहाल दूध से बनी छह मिठाइयां बाजार में मिल रही हैं.  

जिन मिठाई को मदर डेयरी बाजार में उतार है उनमें मिल्क केक, ओरेंज मावा बर्फी, फ्रोजन रसमलाई, गुलाब जामुन और रसगुल्ला शामिल हैं. 

मदर डेयरी का कहना है कि उनकी मिठाइयां बेहद सुरक्षा के साथ तैयार की जा रही हैं ओर इन्हें कांटेक्टलेस तरीके से पैक कर ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है. मदर डेयरी के दिल्ली एनसीआर में फैले सामान्य आउटलेट्स के अलावा Amazon, Milk Basket, Big Basket आदि पर उपलब्ध होंगी.

कटी भिंडी और हल्दी पेस्ट भी (Mother Dairy ke product)

मदर डेयरी ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) के मौके पर अपने सफल ब्रांड के तहत तीन पैकेटबंद खाद्य उत्पाद फ्रोजन ड्रमस्टिक, फ्रोजन कट ओकरा (कटी भिंडी) और फ्रोजन हल्दी पेस्ट क्यूब पेश किया है. 

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के 1,500 दूध के बूथ और 300 सफल दुकानें हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें