डेयरी प्रोडक्ट की बड़ी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) अब बेकरी सेगमेंट में उतरने जा रही है. कन्फेक्शनरी बिजनेस को लेकर कंपनी ने एक्सपेंशन प्लान जारी किया है. कंपनी अब ब्रेड सेगमेंट (Bread Segment) में भी उतरने जा रही है. मदर डेयरी ने ब्रेड की तीन वैरायटी लॉन्च की है. FMCG कंपनी ने ब्रेड सेगमेंट में ब्राउन ब्रेड, सैंडविच ब्रेड और मिल्क एंड फ्रूट ब्रेड लॉन्च की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संग्राम चौधरी ने गुरुवार को एक वर्चुअल इवेंट में इसका ऐलान किया. पहले चरण में कंपनी के दिल्ली-NCR के 1800 स्टोर पर ब्रेंड रेंज उपलब्ध होगी. इसके अलावा कंपनी के सफल F&V आउटलेट में भी प्रोडक्ट मिलेगा.

पहली बार बेकरी सेगमेंट में उतरी कंपनी

कंपनी के प्लान के मुताबिक, पहले चरण में रिस्पॉन्स देखने के बाद कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स का एक्सपेंशन करेगी. डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस हेड संजय शर्मा के मुताबिक, यह पहली बार है जब कंपनी बेकरी सेगमेंट में उतरने जा रही है. हमारी कोशिश है कि कंपनी के सभी स्टोर्स पर यह प्रोडक्ट उपलब्ध हो. हम कस्टमर्स के रिस्पॉन्स को देखेंगे और फिर दूसरे चरण में इसके दिल्ली-NCR के बाहर भी बेचने की प्लानिंग है. कंपनी की रिटेल बिजनेस को बढ़ाने की भी योजना है.

लॉन्च किया था हल्दी मिल्क

मदर डेयरी ने कोरोना वायरस को देखते हुए हाल ही में अपना 'इम्युनिटी' बूस्टर ड्रिंक बटरस्कॉच फ्लेवर्ड हल्दी मिल्क लान्च किया था. कंपनी का दावा है कि हल्दी के गुणों से भरपूर, इसकी हर बोतल, दूध में एक चम्मच हल्दी के फायदे देती है. महामारी के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयूष मंत्रालय की तरफ से जारी निदेर्शों के हिसाब से ही मदर डेयरी ने अपने नए प्रोडक्ट- हल्दी मिल्क को लान्च किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किचन इंग्रीडिएंट्स

पिछले साल मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा. लिमिटेड ने अपने हॉर्टीकल्चर ब्रांड सफल के तहत ताजा फलों, सब्जी और दूसरे किचन इंग्रीडिएंट्स की ऑर्गेनिक रेंज लॉन्च की थी. सफल ऑर्गेनिक के नाम से पेश की गई उत्पादों की यह नई रेंज सफल के दिल्ली-NCR के 100 चुनिंदा सफल बूथों पर मिल रही है. मदर डेयरी की सफल आर्गेनिक किचन इंग्रीडिएंट्स की रेंज में दालें, चावल, मसाले, बाजरा, मेवे, आटा, बेसन, चीनी, नमक, पोहा तथा बायो-डीग्रेडेबल एवं रीसाइक्लेबल पैकेजिंग के ढेरों विकल्प शामिल हैं.