COVID Vaccine: कोरोना वैक्‍सीन पर सरकार की ओर से एक अहम बयान आया है. बयान इसलिए अहम है क्‍योंकि देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन का तीसरे फेज शुरू हो गया है और अधिकांश राज्‍यों में वैक्‍सीन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने 13 मई को एक महत्‍वपूर्ण डाटा शेयर करते हुए कहा कि अगस्‍त से दिसंबर 2021 के बीच देश मे 216 करोड़ वैक्‍सीन की डोज उपलब्‍ध हो जाएंगी. इसका मतलब यह कि अगले 3-7 महीने में देश में पर्याप्‍त मात्रा में वैक्‍सीन उपलब्‍ध होंगी. मंत्रालय ने बताया कि अगस्‍त से दिसंबर के बीच भारत के पास रूस की स्‍फूतनिक की करीब 15.6 करोड़ डोज उपलब्‍ध होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में तीसरे फेज के कोविड वैक्‍सीनेशन के तहत 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अभी देश में तीन वैक्‍सीन भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन, ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्रेजेनका की कोविशील्‍ड और रूस की स्‍फूतनिक उपलब्‍ध है. कोविशील्‍ड का प्रोडक्‍शन देश में पुणे की सीरम इंस्‍टीट्यूट और स्‍फूतनिक की मार्केटिंग डॉ. रेड्डीज कर रही है. मंत्रालय का यह भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ और वैक्‍सीन देश में उपलब्‍ध होंगी. इनमें एक नेजल वैक्‍सीन पर भी काम चल रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.