E-commerce platform Meesho News: इंटरनेट कॉमर्स कंपनी मीशो ने बुधवार को बड़ी घोषणा की. कंपनी ने देश में छोटे व्यवसायों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत बायर्स और सेलर्स  के लिए एकीकृत ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप पेश करने का एलान किया है. ऐप के इस नवीनतम एंड्रॉयड संस्करण के जरिये मीशो के यूजर्स अब एक क्लिक के जरिये क्रेता-विक्रेता इंटरफेस पर जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहतर ई-कॉमर्स एक्सपीरियंस की उम्मीद 

खास तौर से विक्रेता ऐप पर कई सुविधाओं तक पहुंच के साथ एक बेहतर ई-कॉमर्स एक्सपीरियंस की उम्मीद कर सकते हैं. अभी तक इस तरह की सुविधाएं या फीचर सिर्फ वेब संसकरणों पर उपलब्ध थे. इन सुविधाओं में ऑर्डर की प्रोसेसिंग, पेमेंट की निगरानी और स्टोरेज का मैनेजमेंट आदि शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मीशो के मुख्य उत्पाद अधिकारी कीर्ति वरुण अवसारला ने कहा कि ‘‘ऐसे बहुत से विक्रेता हैं, जिनकी डेस्कटॉप या लैपटॉप तक आसान पहुंच नहीं है पहले हमार मंच पर सभी सुविधाओं तक पहुंच के लिए यह जरूरी होता था’’

अवसारला के मुताबिक, कंपनी ने मोबाइल- प्रथम दृष्टिकोण अपनाया है, जो सेलर्स को कम से कम प्रयास के साथ अपने कारोबार का मैनेजमेंट करने में मदद करेगा.