भारत में मसालों की सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक MDH आजकल चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि कंपनी बिकने की कगार पर है और देश की एक बड़ी FMCG कंपनी इसे खरीद सकती है. हालांकि MDH ने इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और आधारहीन बताया है.

पूरी तरह से गलत है खबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सोशल मीडिया और कुछ मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबर कि MDH Pt. Ltd बिकने वाली है, पूरी तरह से गलत और आधारहीन है. 

उन्होंने आगे कहा कि MDH Pt. Ltd महाशय चुन्नी लाल जी और महाशय धर्मपाल जी (Mahashay Chuni Lal Ji and Mahashay Dharampal Ji) की विरासत है और इसे पूरे दिल से आगे ले जाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.

गुलाटी ने कहा कि ऐसी फर्जी खबरों की कड़े शब्दों में निंदा की जाती है और हम लोगों से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाहों का यकीन न करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

महाशय धर्मपाल ने बनाई थी कंपनी

27 मार्च 1923 में सियालकोट (आज पाकिस्तान में) में जन्में महाशय धर्मपाल ने आजादी के बाद भारत आकर कड़ी मेहनत से MDH को घर-घर में लोकप्रिय बनाकर कंपनी को इस मुकाम पर खड़ा किया. MDH यानी कि 'महाशियां दी हट्टी' की स्थापना उनके पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने की थी. महाशय धर्मपाल की मृत्यु दिसंबर 2020 में हुई थी.

टीवी कॉमर्शियल से मिली अलग पहचान

MDH मसाले अपने अनोखे टीवी कॉमर्शियल्स को लेकर खासे लोकप्रिय हैं. महाशय धर्मपाल जी गुलाटी इसमें अपने अनोखे अंदाज में सबको अच्छे लगते थे.