Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सोनीपत में नया प्लांट लगाएगी. इसके लिए कंपनी पहले फेज में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को कहा कि वह हरियाणा में स्थापित किए जाने वाले अपने नए विनिर्माण संयंत्र के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

800 एकड़ जमीन के अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी 

खबर के मुताबिक, एमएसआई ने शेयर बाजार को नए मैनुफैक्चरिंग प्लांट के बारे में जानकारी दी. इसके मुताबिक, कंपनी सोनीपत (sonipat) जिले के आईएमटी खरखोदा में 800 एकड़ जमीन के अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके लिए कंपनी ने हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के साथ करार किया है.

पहला चरण 2025 तक पूरा होने की उम्मीद

कंपनी (Maruti Suzuki India) ने बताया कि नए संयंत्र का पहला चरण 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसकी उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष की होगी. नए संयंत्र के निर्माण से जुड़ी प्रशासनिक मंजूरियां ली जानी अभी बाकी हैं. एमएसआई ने कहा कि वह संयंत्र के पहले चरण पर 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि सोनीपत मैनुफैक्चरिंग प्लांट में भविष्य में क्षमता विस्तार के लिए भी जगह होगी. फिलहाल मारुति सुजुकी के दो संयंत्र हरियाणा और गुजरात में सक्रिय हैं जिनकी कुल क्षमता करीब 5.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष है.