Maruti Suzuki Q1 Results: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 2485 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले 1013 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में आय भी बढ़कर 32327 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 26500 करोड़ रुपए था. BSE पर मारुति सुजुकी का शेयर 1.4% चढ़कर 9806.25 रुपए पर बंद हुआ है. 

आय और मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि ऑटो कंपनी की आय 22% बढ़कर 32,326.94 करोड़ रुपए हो गई है. जोकि सालभर पहले 26,499.8 करोड़ रुपए थी. इसकी वजह वॉल्यूम ग्रोथ, प्राइस हाइक और प्रोडक्ट्स मिक्स रहा. कंपनी ने बताया कि घरेलू और विदेशी बिक्री में 6 फीसदी ज्यादा रही, जोकि 4,98,030 यूनिट्स रही. इसमें घरेलू बिक्री का आंकड़ा 4,34,812 यूनिट्स रही. 

जून तिमाही में मारुति सुजुकी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 2983 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1912 करोड़ रुपए रहा था. मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ रही. यह सालाना आधार पर 7.2% से बढ़कर 9.2% हो गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें