देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को प्राइस हाइक ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी की कुछ गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. कारों के दाम में हुए बदलाव आज यानी 10 अप्रैल से ही लागू हो जाएंगे. कीमतों में 25000 रुपए तक का इजाफा किया जा रहा है.  कंपनी ने इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी गई डीटेल्स में दी. खबर के बाद शेयर में करीब सवा फीसदी तक फिसल गया है. 

महंगी होंगे मारुति की ये कारें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने कहा कि 10 अप्रैल, 2024 से स्विफ्ट और चुनिंदा ग्रैंड विटारा वैरियंट महंगी हो जाएंगी. इसके तहत मारुति स्विफ्ट के दाम 25000 रुपए बढ़ जाएंगे. ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरियंट के दाम में 19000 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी. खबर के बाद शेयर BSE पर करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ 12683 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.  

मार्च में मारुति के दमदार प्रदर्शन 

मारुति सुजुकी ने मार्च में 10 फीसदी से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल बेचे हैं. यानी सालाना आधार पर कुल PV बिक्री 1.70 लाख से बढ़कर 1.87 लाख यूनिट हो गई है. घरेलू PV बिक्री 15% बढ़कर 1.61 लाख यूनिट हो गई है. हालांकि, PV एक्सपोर्ट 14% घटकर 25,892 यूनिट रही. बाजार को दी जानकारी के मुताबिक FY24 में 21.35 लाख गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की.