प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया और मंच से देश की जानीमानी कंपनियों ने गुजरात में अपना निवेश बढ़ाने की घोषणा की. वाइब्रेंट समिट के उद्घाटन समारोह में ही मंच से कुल 3.86 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान हुआ हैं. इस तरह कहा जा सकता है कि वाइब्रेंट गुजरात की बोहनी (शुरुआत) शानदार रही है. माना जा रहा है कि समिट के दौरान कुल निवेश का प्रस्ताव इससे कहीं अधिक होगा. उद्घाटन समरोह के दौरान निवेश की घोषणा करने वाली बड़ी कंपनियों का ब्यौरा इस तरह है-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमेन मुकेश अम्बानी ने कहा की "गुजरात रिलायंस की जन्म और कर्म भूमि है. कंपनी अब तक 3 लाख करोड़ का निवेश कर चुकी है और उतना ही निवेश अगले 10 साल में करेंगे इसके अलावा गुजरात के 30 लाख छोटे बड़े ट्रेडर्स के लिए डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी मुहैया करवाएंगे." जामनगर रिफाइनरी में रिन्युबल एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग का प्रयास भी होगा. PDPU में 150 करोड़ का योगदान देंगे. रिलायंस यूनिवर्सिटी जल्द ही राज्य की नंबर वन यूनिवर्सिटी बनेगी. जियो के जरिए गुजरात के हर घर मे पहुंचने का लक्ष्य.

अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि गुजरात मे 55000 करोड़ का करेंगे निवेश. पावर, रिन्युबल एनर्जी, लिथियम बैटरी प्लांट, सीमेंट सेक्टर में निवेश होगा. 

ताता ग्रुप

ताता ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि गुजरात में अब तक 18000 करोड़ का निवेश किया है. आगे लिथियम बैटरी, रिन्यूबल एनर्जी में निवेश करेंगे.

आदित्य बिड़ला ग्रुप

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमारमंगलम बिरला के कहा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप आगे गुजरात मे 15000 करोड़ का निवेश करेगा. अब तक 35000 का निवेश कर चुके है. फाइबर, रिन्यूबल एनर्जी, दहेज में केपेक्ष में बढ़ोतरी, सोडा ऐश, केमिकल में होगा निवेश.

टोरेंट ग्रुप

टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा कि ग्रुप गुजरात मे 33000 करोड़ का निवेश कर चुका है. नया 10000 करोड़ का निवेश करेगा. पावर गेस डिस्टिब्यूशन, रिन्युबल एनर्जी में होगा नया निवेश.

सुजुकी मोटर्स

सुजुक मोटर्स के अध्यक्ष तोशीहीरो सुजुकी ने कहा कि कंपनी गुजरात में दूसरा प्लांट 2020 तक शुरू कर देंगी. बाद में 3 एसेम्बली लाइन में उत्पादन क्षमता सालाना 7.5 लाख यूनिट हो जाएगा.

एस्सार आयल

एस्सार आयल को खरीदने वाली रशियन कंपनी रोजनेफ्ट ने कहा कि वाड़ीनार रिफाइनरी में 8000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.