Mahindra Lifespace Q4 Results, Dividend: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी है. महिंद्रा लाइफस्पेस के बोर्ड ने 26.5 फीसदी डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. वित्त वर्ष 2024 में महिंद्रा लाइफस्पेस के मुनाफे में हल्की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि, चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा है. वहीं, कंपनी ने आय के मोर्चे में भी गिरावट दर्ज की गई है.   

Mahindra Lifespace Q4 Results, Dividend: 2.65 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जान लें रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा लाइफस्पेस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने  10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 2.65 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 12 जुलाई 2024 तय की है. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में डिविडेंड की घोषणा होने के बाद इसका भुगतान 24 जुलाई 2024 से किया जाएगा. महिंद्रा लाइफस्पेस की 25वीं एनुअल जनरल मीटिंग 24 जुलाई 2024 को होगी. FY24 में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 97.89 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष ये 101.43 करोड़ रुपए था.  

Mahindra Lifespace Q4 Results, Dividend: चौथी तिमाही में बढ़ा मुनाफा, आय में आई बड़ी गिरावट

महिंद्रा लाइफस्पेस का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा 55 लाख रुपए से बढ़कर 71.15 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 270.26 करोड़ रुपए से घटकर 54.60 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में  कंपनी कुल आय में बड़ी गिरावट आई है. FY24 में महिंद्रा लाइफस्पेस की कुल आय 659.56 करोड़ रुपए (FY23) से घटकर 279.12 करोड़ रुपए (YOY) रह गई है. 

Mahindra Lifespace Q4 Results, Dividend: प्री सेल्स में कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में दिया है 82.79 फीसदी रिटर्न

महिंद्रा लाइफस्पेस ने इस वित्त वर्ष प्री सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 2,328 करोड़ रुपए प्री सेल्स हासिल की है. ये कंपनी का अभी तक का सर्वाधिक है. महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर शुक्रवार को BSE पर 0.61 फीसदी चढ़कर 666.95 रुपए और NSE पर 0.17 फीसदी उछलकर 665 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 678.80 रुपए और 52 वीक लो 359.35 रुपए है. कंपनी के शेयर ने एक साल में 82.79 फीसदी रिटर्न दिया है. महिंद्रा लाइफस्पेस का मार्केट कैप 10.28 हजार करोड़ रुपए है.