Mahendra Singh Dhoni latest news: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इंटरनैशनल क्रिकेट (International cricket) को अलविदा करने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. फैंस से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लगातार सपोर्ट मिलता रहा है. यही वजह है कि धोनी से जुड़ी कोई भी चीज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई कंपनी में निवेश किया है. पीटीआई के मुताबिक घरों के आंतरिक सजवाट से जुड़ी कंपनी होम लेन (HomeLane) में धोनी ने पैसा लगाया है. होम लेन (HomeLane) ने सोमवार को इत बात को कंफर्म किया.  होम लेन (HomeLane) ने अपने बयान में बताया कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ इक्विटी भागीदार और  ब्रांड एंबेसेडर (brand ambassador) के रूप में भागीदारी को लेकर तीन साल के लिये स्ट्रैटिजीक पार्टनरशिप किया है. 

निवेशक के साथ-साथ कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर भी होंगे धोनी

कंपनी ने एक बयान में कहा कि धोनी होमलेन में इक्विटी भागीदार के साथ उसके ब्रांड एंबेसेडर (brand ambassador)  होंगे. हालांकि धोनी ने कितना निवेश किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बयान के अनुसार होम लेन ने अगले दो साल में 25 छोटे एवं मझोले शहरों में विस्तार की योजना बनाई है. विस्तार योजना के समर्थन के लिये मार्केटिंग आइटम में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

धोनी के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित कंपनी

होमलेन के सह-संस्थापक श्रीकांत अय्यर ने धोनी के कंपनी के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की. श्रीकांत अय्यर ने कहा कि हम धोनी के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. वह न केवल एक खेल के दिग्गज हैं बल्कि भारत में सबसे सम्मानित और मान्यता प्राप्त व्यक्तित्वों में से एक हैं. कंपनी में उनका नाम शामिल होने से हमारे ब्रांड को काफी फायदा पहुंचेगा. यह पार्टनरशिप हमारे लक्ष्य की तरफ एक बड़ा कदम है. 

श्रीकांत अय्यर ने बताया कि धोनी के साथ आने से होम लेन लोगों के लिए जो काम करना चाहती हैं, कंपनी वह करने में सफल हो सकेगी. बता दें कि साल 2014 में शुरू होने वाली होमलेन आज एक अलग पहचान बनाने में सफल रही है. होम लेन के ब्रांच बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, एनसीआर, कोलकाता, पुणे, कोयंबटूर, विजाग और मैसूर सहित 16 शहरों में उपस्थित है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें